हादसे के दौरान गाड़ी से उतरे हुए थे मृतक के अन्य 2 साथी
Postmortem व मैकेनिकल Report आने पर होगा Accident के कारणों का खुलासा
DSP संगड़ाह ने पर्यटकों से की पीकर गाड़ी न चलाने तथा MV Act का पालन करने की Appeal
संगड़ाह। सिरमौर जिला के संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई Road पर सांगना गांव के समीप Car Accident में अंबाला निवासी अजय वीर चौहान (35 वर्ष) की Death हो गई। स्थानीय लोगों व Police से मिली जानकारी के अनुसार कार HR 20 AF 7712 के शनिवार सांय खाई में लुढ़कने के दौरान अजय वीर के अन्य 2 साथी बाहर उतरे हुए थे। शुक्रवार सायं इस इलाके में घूमने पंहुचे यह तीनों जानकारी के अनुसार रात को गाड़ी में ही रूके थे। गत माह से पंजाब व हरियाणा आदि पड़ौसी मैदानी राज्यों से हर रोज सैकड़ों लोग गर्मी से निजात पाने के लिए उपमंडल संगड़ाह की ठंडी हिमालई वादियों में पंहुच रहे हैं। इनमें से काफी लोग होटल या Guest House full होने पर अथवा खर्च बचाने के लिए जंगलों में भी रातें बिताते हैं और बाईक अथवा दुपहिया वाहनों पर आने वाले आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के युवक देर रात घर लौट जाते हैं।
DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कि, संगड़ाह अस्पताल में Postmortem के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है और मेकेनिकल व पोस्टमार्टम report आने के बाद हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल जाएगा। उन्होंने इन दिनों मैदानी इलाकों से आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों से MV Act का पालन तथा शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने की Appeal की। गौरतलब है कि, अब तक NH और यहां तक कि State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st Chief Minister के विधानसभा क्षेत्र रेणुकाजी अथवा PWD Division संगड़ाह की तंग व खस्ताहालत सड़कों पर वाहन हादसों में अन्य जगहों की अपेक्षा जान जाने का ज्यादा खतरा रहता है। यहां गर्मियों में व बर्फबारी के दौरान आने वाले काफ़ी पर्यटक जंगलों व सड़कों पर शराब पीते भी देखें जाते हैं और ऐसे हालात में Driving से हादसों की संभावना बढ़ जाती है।
Comments
Post a Comment