हाटी समुदाय को जारी 100 से ज्यादा ST Certificate होंगे मान्य

सिरमौर जिला के हाटी समुदाय के लोगों को 1 जनवरी से 3 जनवरी 2024 जारी हुए Schedule Tribe Certificate वैध अथवा मान्य होंगे। जानकारी के अनुसार इस अवधि में गिरिपार क्षेत्र के 120 के करीब लोगों को अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र जारी हुए, जिसके बाद High Court से Stay लग गया था। इस बारे Joint Secretary (TD) हिमाचल प्रदेश द्वारा DC सिरमौर को तथा उपयुक्त कार्यालय द्वारा SDM व तहसीलदार आदि को अधिकारिक पत्र जारी किए जा चुके हैं। हाटी समिति अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल ने प्रमाण बना चुके छात्रों व अन्य लोगों से विभिन्न सरकारी नौकरियों व अन्य योजनाओं इसका लाभ उठाने की appeal की। 


अपुष्ट जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में जिला में issue हुए कुल 120 के करीब ST Certificate मे से करीब 100 अकेले Civil Subdivision संगड़ाह में बने हैं।

Comments