सिरमौर जिला उपमंडल संगड़ाह के गांव भवाई के करीब 62 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र बली राम की शुक्रवार सांय खाई में गिरने से जान गई। स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रधान के मुताबिक शिवपुर से अपने गांव आते समय पांव फिसले से वह गहरी खाई में जा गिरे। संगड़ाह Hospital लाए जाने तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी और मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार कल सुबह Postmortem होगा।
ग्रामीणों ने बताया कि, स्थानीय प्रशासन अथवा पटवारी की ओर से मृतक के आश्रितों को 25000 ₹ की Immediate Relief जारी की गई है। पंचायत प्रधान जोगिंद्र सिंह व पूर्व प्रधान बृजराज ठाकुर ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई।
Comments
Post a Comment