घास काटते समय से खाई में गिरने से गई जबड़ोग के राजेश जान

SDM संगड़ाह ने जारी की 25000 ₹ की Immediate Relief 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली गांव जबड़ोग राजेश कुमार उम्र 35 वर्ष की ढांक अथवा खाई में गिरने से जान गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, राजेश कुमार अपने पत्नी के साथ घास काटने गया था और अचानक पांव फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा। पत्नी व आसपास के ग्रामीण घायल अवस्था में उसे संगड़ाह Hospital लाए, जहां Doctor ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया‌। SHO संगड़ाह मंसा राम ने बताया कि, सोमवार को Postman के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने मृतक के परिजनों को 25000 ₹ की राशि फौरी राहत राशि जारी करने की पुष्टि की।

Comments