हिमाचल की U-14 कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करेगी हरिपुरधार की अदिति

संगड़ाह Block से मात्र 1 तो सिरमौर जिला से हुआ 2 का चयन 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले डॉ परमार Public High School हरिपुरधार की छात्रा अदिति राणा का चयन National Level के कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अदिति के पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिउड़ी खड़ाह में TGT के पद पर कार्यरत हैं। उनके राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन व हिमाचल की Kabbadi Team में Select होने से School के Teachers, Students व उनके अभिभावक काफी उत्साहित हैं। अदिति को कबड्डी की कोचिंग देने वाले PTI सुरेन्द्र शर्मा व विनय छिंटा ने बताया कि, पिछले साल भी वह राज्य Under-14 कबड्डी प्रतियोगिता में सिरमौर की टीम से खेल चुकी है। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता महाराष्ट्र में होनी है और अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। कल शिमला के सुन्नी में संपन्न State level कबड्डी प्रतियोगिता से प्रदेश की टीम के लिए जहां सिरमौर के Education Block संगड़ाह से अदिति का चयन हुआ, वहीं शिलाई खंड से भी जानकारी के अनुसार 1 छात्रा चयनित हुई।

Comments