संगड़ाह के शिवपुर गांव से 3 सप्ताह पहले लापता महिला का शव खाई मे मिला

कल Medical College नाहन में होगा पोस्टमार्टम 

SSP सिरमौर के अनुसार मामले की तहकीकात जारी 

अपने गोद लिए बेटे के साथ रहती थी 67 वर्षीय सुरतो देवी 

संगड़ाह। Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुर से करीब 3 सप्ताह पहले लापता हुई 67 वर्षीय महिला सुरतो देवी का शव साथ लगती खाई अथवा ढांक से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार बाद दोपहर करीब 1 बजे बरामद शव व घटनास्थल के निरीक्षण के लिए आज सोमवार को DSP संगड़ाह की मौजूदगी में FSL Team यहां पंहची। Deadbody गली-सड़ी होने के चलते Sangrah Hospital में इसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ। कल मंगलवार को Medical College नाहन में इसका Postmortem किया जाएगा। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल के फोन व WhatsApp number पर इस बारे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और SHO मंशा राम ने बताया कि, वह छुट्टी पर हैं। SSP Sirmaur रमन कुमार मीणा ने महिला का शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि, मामले की Investigation जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, महिला अपने गोद लिए गए बहन के बेटे नरेश कुमार के साथ रहती थी। गत 14 नवंबर को संगड़ाह पंहुचे बुजुर्ग महिला की तलाश कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस, प्रशासन व सरकार से ड्रान, NDRF अथवा सेना की मदद से भी उसकी तलाश की मांग की थी, हालांकि इस और संभवतः ध्यान नहीं दिया गया।


Comments