बिलासपुर से धरा संगड़ाह का युवक
संगड़ाह। सिरमौर जिला के Police Station संगड़ाह में दर्ज नाबालिग युवती के बहला-फुसलाकर अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को Court ने पुलिस हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार इसी क्षेत्र की 17 वर्षीय युवती दिवाली के मौके पर अपने किसी रिश्तेदार के घर गई थी। जहां उसकी मुलाकात संगड़ाह पंचायत के पावरा गांव के आरोपी युवक से हुई। लड़की की मां का आरोप है कि, युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने युवक की Mobile Location के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों पहले मोहाली गए थे, फिर युवक उसे अपने रिश्तेदार के यहां बिलासपुर ले गया। घुमारवीं पुलिस की सहायता से आरोपी को Arrest कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, आरोपी को अदालत ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
यह बिल्कुल भी ठीक नही है की लड़के को ही सजा मिलेगी लड़की की भी खुशी होगी तभी तो वो उसके साथ घूम रही थी क्यूँ की लड़का भी उस लड़की को बाँध कर नही ले गया था सोंचने वाली बात है
ReplyDelete