DSP संगड़ाह के नेतृत्व में 4 Sector Officer संभालेंगे व्यवस्था
गिरी नदी व बड़ोन में होगी वाहनों की Parking
बम निरोधक दस्ता भी रहेगा तैनात
संगड़ाह। अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी में इस बार भी सुरक्षा का जिम्मा गत वर्षों की तरह महज 450 जवानों को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार इनमें जहां 275 पुलिसकर्मी होंगे, वहीं 175 Homeguard के जवान तैनात होंगे। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, 3 KM में फैले मेला स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से 3 सेक्टर में बांटा गया है और Traffic Incharge को लगाकर कुल 4 NGO स्तर के सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। डीएसपी संगड़ाह एवं मेला सुरक्षा अधिकारी ने शनिवार को पार्किंग व यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि, गाड़ियों की पार्किंग पहले की तरह ददाहू में गिरी नदी के समीप व बड़ोन मे ही रहेगी। Buses केवल सवारियां चढ़ाने व उतारने के लिए मेला मैदान के समीप अस्थाई Bus Stop तक जा सकेगी। आम लोगों से मेला मैदान में गलत जगह पार्किंग न करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि, No Parking मे खड़े पाए गए वाहनों के चालान किए जाएंगे। मेले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए इस बार भी गत वर्ष की तरह CCTV cameras लगाए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है और QRT भी तैनात रहेगी। गौरतलब है कि, अंतरराष्ट्रीय कल्लू दशहरा में जहां हर साल करीब 1400 जवान तैनात रहते हैं, वहीं रेणुका जी में महज 450 पुलिस व होमगार्ड के जवानों की नियुक्ति की जाती है।
Comments
Post a Comment