लो जो मंत्रियों के Social Media Handlers को भी Salary देंगी आकंठ कर्ज में डूबी सुक्खू सरकार


2 कर्मचारी चलाएंगे कथित जनसेवकों के Facebook, Twitter व WhatsApp account 


अब तक करीब 90000 ₹ के कर्ज में डूबी हिमाचल की Congress अथवा Sukkhu Government 1 तरफ जहां पिछले दिनों आर्थिक बदहाली का हवाला देकर 1500 संस्थान बंद करने, कर्मचारियों की Salary 5 दिन बाद देने, हजारों नौकरियां समाप्त करने व विधायक निधि लटकाने के लिए विपक्ष के निशाने पर रही, वहीं Ministers व High Court द्वारा हटाए गए CPS पर दिल खोलकर जनता का खजाना लुटाने को हमेशा तत्पर है। Social Media पर धड़ाधड़ share हो रहे Director of Information and Public Relation द्वारा 25 नवंबर की Date में जारी 1 Latter में सभी मंत्री साहेबान के साथ नियुक्त किए जाने वाले 1 की बजाय 2-2 Social Media Coordinator को जनता के Tax की गाढ़ी कमाई अथवा सरकारी खजाने से वेतन दिए जाने की बात कही गई है। 

गौरतलब है कि, गत माह कर्मचारियों को वेतन 5 दिन बाद व पेंशनर्स को Pension 10 दिन बाद देने के पीछे जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने सरकारी खजाने मे बचत का तर्क दिया था, वहीं उच्च न्यायालय द्वारा हटाए गए अवैध रूप से नियुक्त CPS की कुर्सी बचाने के लिए देश के मंहगे वकीलों पर करोड़ो रुपए खर्च किए जाने को भी विपक्ष मुद्दा बना चुका है। सरकारी खजाना भरने के नाम पर 23 महीने में Patrol, Diesel, पानी, बिजली, Stamp paper duty व सिमेंट जैसी रोज की जरूरतों वाली चीजें टेक्स बढ़ाकर महंगा करने वाली प्रदेश सरकार द्वारा खुद को जनसेवक बताने वाले मंत्रियों को Facebook, Twitter व WhatsApp आदि चलाने के लिए भी 2 Employees देने व इनकी Outsource की बिना नियमों वाली भर्ती पर Social Media users तीखे तंज कस रहे हैं।

Comments