Deputy Speaker विनय कुमार ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
दिक्षा शर्मा व आदित्य को चुना गया Best Student of the Year
संगड़ाह। सिरमौर जिला के आदर्श 10+2 विद्यालय संगड़ाह के वार्षिक समारोह में गुरुवार को मेधावी छात्रों तथा कुछ पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। इस विद्यालय के छात्र रह चुके स्थानीय विधायक एवं हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जमा दो कक्षा की शिक्षा शर्मा छात्रा व इसी कक्षा के आदित्य चौहान छात्र वर्ग में बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुने गए। जमा दो Arts stream की कविता, वाणिज्य की अंकिता व विज्ञान संकाय की आकृति तथा जमा एक कला संकाय में दिक्षा, वाणिज्य के अमन व Science stream के ध्रुव शर्मा, 10वीं की पूजा, 9वीं के लव राज, 8वीं की वर्षा 7वीं की सिमरन व छटी कक्षा के ओंकार शर्मा अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहे।इनके अलावा दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे छात्रों तथा Sports व स्कूल संबंधी अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। उच्च पदों पर पहुंचे इस विद्यालय के 14 Old Students को भी "अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती अभियान के तहत सम्मानित किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य हिरदाराम भारद्वाज ने बताया कि, 14 में से जो 5 पूर्व छात्र व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित नहीं थे, वह बाद में School office से अपने स्मृति चिन्ह ले सकते हैं।
समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत इस सिरमौरी नाटी व लोक नृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी दर्शकों ने खूब सराहना की। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हिरदाराम भारद्वाज ने Annual Report पढ़ी। वार्षिक समारोह में क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं तथा SDM व DSP संगड़ाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment