संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल Road पर बर्फ मे फंसे कईं वाहन

1st Snowfall के दौरान Skid होकर दुर्घटनाग्रस्त हुए थे 7 वाहन 

अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार मौसम साफ होते ही लगाई जाएगी JCB machines 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल व संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग पर सोमवार को हुए इस मौसम के 2nd Snowfall के चलते यातायात ठप्प हो गया है और कईं वाहन जगह-जगह बर्फ में फंस गए हैं। इन दोनों सड़कों पर खबर लिखे जाने तक आधा फुट के करीब बर्फ पड़ चुकी थी और डूम का बाग के समीप फंसी एक निजी बस व एक कार को सवारियां उतारकर निकालने की कोशिश यहां फंसे लोग कर रहे है। हरिपुरधार से संगड़ाह की और आ रही इस बस में अधिकतर स्थानीय यात्री बताए जा रहे हैं जो लगी बर्फ में पैदल ही निकल रहे हैं। इसके अलावा सोमवार सुबह संगड़ाह से हरिपुरधार की ओर पड़ोसी राज्य हरियाणा व पंजाब के नंबर वाली आधा दर्जन बाइक पर भी दर्जन भर युवक बर्फ़ देखने निकलते देखे गए हैं। 

संगड़ाह-नौहराधार सड़क पर भी अब बर्फ के चलते वाहन की आवाजाही बंद हो चुकी है। गत 8 व 9 दिसंबर को क्षेत्र में हुए पहले हिमपात के बाद Snowbound Roads पर 7 वाहन स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिनमें 1 की Death हुई थी तथा करीब 11 घायल हुए थे। मैदानी इलाकों के चालकों के बर्फ से प्रभावित सड़कों पर Accident की चपेट में आने की ज्यादा आशंका रहती है। लोक निर्माण विभाग के EcEn संगड़ाह राम सिंह ठाकुर ने बताया कि, मौसम साफ होते जेसीबी मशीनों को बर्फ हटाने के लिए लगा दिया जाएगा।

Comments