Bike व Pick-up की टक्कर में घायल हुए सहारनपुर के 2 युवक

संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन Road पर कालथ के पास हुआ हादसा 

संगड़ाह। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर कालथ के समीप 1 Motercycle की Pick-up से हुई टक्कर में 2 युवक घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप संगडाह से ददाहू की ओर जा रही थी और Bike सवार Wrong Side से निकलने की कोशिश कर रहे थे। DSP संगडाह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, दुर्घटना के कारणों को लेकर Police Investigation जारी है। बाइक सवार विशाल व मनजीत सहारनपुर के बताए जा रहे हैं। दोनों घायलों को ददाहू अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद Medical College नाहन रेफर कर दिया गया है। दोनों की टांगों में फैक्चर बताया जा रहा है। 

गौरतलब है कि इन दिनों उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार, नौहराधार, पाउलीलाणी व गत्ताधार आदि स्थानों पर काफी संख्या में पड़ोसी राज्यों से लोग बर्फ देखने पंहुचते हैं और Lower Middle Class अथवा गरीब परिवारों के ज्यादातर लोग कड़ाके की ठंड में दुपहिया वाहनों पर घुमने पंहुचते हैं। अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st CM के विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुकाजी अथवा PWD Division संगड़ाह की सड़कों पर कईं बार तेज रफ्तार में चलने के आदि बाहरी राज्यों के लोग Accident की चपेट में आ चुके हैं।

Comments