जिला सिरमौर के विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत नईनेटी के ग्राम नईनेटी, पंचायत भानत के ग्राम भानत तथा विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत खूड द्राबिल के ग्राम खूड-द्राबिल व ग्राम पंचायत शिवपुर के ग्राम अरट में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अन्तर्गत नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी प्रस्तावित है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति/ संस्था विभागीय Website/ emerginghimachal.hp.gov.in पर online माध्यम से 27 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते है। जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर नरेंद्र कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक होनी चाहिए।
आवेदन प्रपत्र के साथ, मैट्रिक प्रमाण पत्र तथा अन्य उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र-यदि हो, वित्तिय स्थिति, भूतपूर्व सैनिक, अपंगता, शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भंडारण क्षमता, विधवा एकल नारी, BPL/SC/OBC/ST परिवार से सम्बन्धित Certificate लगाना आवश्यक है। इच्छुक आवेदक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर या दूरभाष नं- 01702-222558 पर भी संपर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment