संगडाह व राजगढ़ Block में लगेंगे विशेष आधार शिविर


 ADC Sirmaur LR वर्मा ने बताया कि, विकास खंड संगडाह तथा राजगढ़ में 9 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक जन सुविधा हेतु विशेष आधार शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, संगडाह Block की ग्राम पंचायत सेर तंदुला में 9 जनवरी से 12 जनवरी तक, विकासखंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत टिक्कर में 15 जनवरी से 20 जनवरी, ग्राम पंचायत शलाणा में 21 से 25 जनवरी तथा ग्राम पंचायत छोगटाली में यह शिविर 26 जनवरी से 31 जनवरी तक लगाए जाएगें। 

इन तिथियों के दौरान प्रवीण कुमार द्वारा संचालित आधार केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना चेता में कार्यशील आधार केंद्र बंद रहेगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि, आधार केंद्र में सुरक्षा व सामाजिक दूरी के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा निर्धारित तिथियों अनुसार इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Comments