Bus में घंटों Deadbody घुमाने वाला HRTC Conductor Suspend

संगड़ाह के गांव डाडा-खलोर के रमेश की Bus में ही हुई थी मौत 

संगड़ाह। शराब के नशे में मृत यात्री को करीब 62 KM तक घुमाने के आरोपी संगड़ाह क्षेत्र के 1 परिचालक को HRTC Management ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई Police द्वारा करवाई गई Medical जांच में Duty के दौरान नशे में होने की पुष्टि के बाद की गई। जानकारी के अनुसार नाहन डिपो की अंधेरी-चंडीगढ़ Bus में शाम को ददाहू से संगड़ाह तहसील के अपने गांव डाडा-खलोर के लिए बैठे 45 वर्षीय रमेश चंद के अपने Station पर न उतरने के बाद पहले बस करीब 9 किलोमीटर आगे अंधेरी ले गई और फिर रात को वहां रूकने के बाद दूसरे दिन सुबह वापस ददाहू पंहुचने के बाद Deadbody Police को सौंपी गई। 

जानकारी के अनुसार गत 8 जनवरी को शव के Postmortem के साथ ही पुलिस ने नशे में लग रहे Conductor की भी मेडिकल जांच करवाई थी, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। उस दिन बस में मौजूद लोगों के अनुसार मृतक रमेश भी शराब के नशे में लग रहा था। परिवहन निगम प्रबंधन ने परिचालक दौलत राम को निलंबित कर दिया और उसका मुख्यालय नाहन तय कर दिया। HRTC के RM अंशित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, इस घटना की आगे की जांच अब Section Officer करेंगे।

Comments