CHC नौहराधार मे 4 दिन से Doctor न होने से मरीजों को झेलनी पड़ रही है परेशानी

सिरमौर जिला के स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली CHC Nohradhar में पिछले 4 दिन से Doctor न होने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का Video बनाकर संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों को भेजा और 4 में से 1 भी चिकित्सक न होने पर रोष जताया। 

BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने बताया कि, नौहराधार में डाक्टर के 4 में से 3 पद खाली पड़े हैं और मौजूद एक मात्र चिकित्सक छुट्टी पर हैं। उन्होंने कहा कि, पहले नौहराधार के लिए डसाकना और फिर कुप्फर से Doctor नियुक्त किए गए थे, मगर दोनों ने सोलन व शिमला के अस्पतालों की पर्चियां भेजकर खुद को बीमार बताया। उन्होंने कहा कि, अब छुट्टी पर गए यहां मौजूद डाक्टर ही थोड़ी देर में पंहुच जाएंगे।

Comments