जिला खनन अधिकारी सिरमौर कुलभूषण शर्मा ने बताया कि, सिरमौर खनन रक्षकों के 8 पदों पर नियुक्ति के लिए जिला खनन विभाग द्वारा चयन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक एडीएम एल.आर. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चयन प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई और इसे पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने जानकारी दी कि,आवेदन प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज बंद लिफाफे में जमा करने होंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2025 शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।
’’आवेदन प्रक्रिया के मुख्य बिंदुः’’
1. आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिला उद्योग केंद्र में जमा किए जाएंगे।
2. लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से “खनन रक्षक पद हेतु आवेदन“ लिखा होना चाहिए।
3. दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण और अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र शामिल होने चाहिए।
4. दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
5. आवेदन संबंधी जानकारी जिला उद्योग केंद्र और जिला खनन कार्यालय सिरमौर से प्राप्त की जा सकती है।
Sahi h
ReplyDelete