रेणुकाजी Police ने दूसरे ही दिन ढूंढ निकाली लापता छात्राएं

ददाहू School से लापता सहेलियों के अनुसार पांवटा घूमने गई थी बस 

सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय ददाहू में मौजूद School से लापता दोनो छात्राओं को आज Police ने दूसरे ही दिन परिजनों को सौंप दिया है। शुरुआती पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि, वह घूमने के लिए पांवटा साहिब गई थी। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। मंगलवार को दोनों छात्रों के परिजनों द्वारा रेणुकाजी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। DSP संगडाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, दोनों लड़कियों को पूछताछ के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Comments