सम्मेलन में दिल्ली अधिवेशन में भाग लेने का फैसला भी लिया गया
संगड़ाह। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका Union संगड़ाह Project unit के सम्मेलन का शुभारंभ रविवार को संगठन की जिला महासचिव वीना शर्मा व सीटू जिला महासचिव एवं सिरमौर दलित शोषण मुक्ती मंच के संयोजक आशीष कुमार ने किया। इस अवसर पर वीना शर्मा व कामरेड आशीष कुमार ने कहा की, केंद्र की मोदी Government लगातार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि, केंद्र व प्रदेश सरकार Court के आदेशानुसार मिलने वाले लाभ तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ नही दे रही है। पच्छाद से CPIm Assembly Election रह चुके आशीष कुमार ने कहा की, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जो हक हासिल किए है, वह सिर्फ संघर्षो से हासिल किया है।सम्मेलन मे आंगनवाड़ी संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के बाद 10 सर्कल से आई कार्यकर्ताओं ने 41 सदस्यों की परियोजना कमेटी का चयन किया। नीलम को सर्वसम्मति से इकाई का अध्यक्ष चुना गया, जबकि शीला को महासचिव, धन्वंती को कोषाध्यक्ष व वीना, सरोज, ज्योति तथा अनुराधा को उपाध्यक्ष, कांता देवी, ज्योति, किरण व नीलम को सहसचिव चुना गया। आशीष कुमार ने बताया कि, आगामी फरवरी माह में संगड़ाह Project Unit के दिल्ली अधिवेशन में व मार्च मे प्रस्तावित हड़ताल में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का निर्णय भी लिया गया।
Comments
Post a Comment