RTI की सूचना से हुआ रेड़ली व घाटों पंचायत के कथित घोटाले का खुलासा
इसके अलावा कुछ ऐसे लोगों को भी Payment की गई है जो न तो रेत बजरी का काम करते हैं और न ही उनके पास गाडियां हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस विभाग व व्यवस्था परिवर्तन के दावे करने वाले CM सुखविंदर सुक्खू से ऊंची पंहुच वाले दोनों पंचायत प्रधान व अन्य सभी दोषियों के खिलाफ जनता के धन के दुरुपयोग करने के इस मामले में निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई की अपील की। Media को जारी बयान के साथ शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना संगड़ाह से सोमवार को मिली 3 दिन पहले दर्ज इस मामले की एफआईआर की प्रति भी जारी की। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि, इस बारे तहकीकात जारी है। गौरतलब है कि, कुछ साल पहले प्रदेश के एक Former CM के सेब स्कूटर पर ढोए जाने के कथित घोटाले का मुद्दा अब तक विरोधी दलों द्वारा चुनाव के दौरान उठाया जाता है और संगड़ाह की इन पंचायतों में बाईक व कार से रेत बजरी की ढुलाई का यह मामला भी गत माह पहली बार मीडिया की सुर्खियों में आया था।
कृष्ण दत्त शर्मा ने SP सिरमौर व DSP संगड़ाह से की थी शिकायत
संगड़ाह। सिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली रेड़ली व दाना घाटों पंचायतों में रेत बजरी की ढुलाई में हुई लाखों की वित्तीय अनियमितताओं अथवा सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में Police Satation Sangrah में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। RTI के तहत ली गई सूचना का हवाला देते हुए रेड़ली पंचायत के कृष्ण दत्त शर्मा ने गत माह इस बारे पुलिस अधीक्षक सिरमौर, DSP संगड़ाह तथा स्तर्कता विभाग को शिकायत पत्र सौंपे थे। FIR व RTI के तहत ली गई सूचना की प्रति जारी करते हुए कृष्ण दत्त ने बताया कि, दोनों पंचायतों में रेत बजरी ढोने के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है उनमें 7 के करीब Motercycle, Scooter, Car व JCB machine आदि के नंबर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, RLA संगड़ाह व पांवटा तथा RTO नाहन से ली गई सूचना में इस बारे खुलासा होने के बाद घोटाले का पर्दाफाश हुआ।
इसके अलावा कुछ ऐसे लोगों को भी Payment की गई है जो न तो रेत बजरी का काम करते हैं और न ही उनके पास गाडियां हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस विभाग व व्यवस्था परिवर्तन के दावे करने वाले CM सुखविंदर सुक्खू से ऊंची पंहुच वाले दोनों पंचायत प्रधान व अन्य सभी दोषियों के खिलाफ जनता के धन के दुरुपयोग करने के इस मामले में निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई की अपील की। Media को जारी बयान के साथ शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना संगड़ाह से सोमवार को मिली 3 दिन पहले दर्ज इस मामले की एफआईआर की प्रति भी जारी की। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि, इस बारे तहकीकात जारी है। गौरतलब है कि, कुछ साल पहले प्रदेश के एक Former CM के सेब स्कूटर पर ढोए जाने के कथित घोटाले का मुद्दा अब तक विरोधी दलों द्वारा चुनाव के दौरान उठाया जाता है और संगड़ाह की इन पंचायतों में बाईक व कार से रेत बजरी की ढुलाई का यह मामला भी गत माह पहली बार मीडिया की सुर्खियों में आया था।
Comments
Post a Comment