सिरमौर पुलिस की SIU व पुरुवाला थाना की Team ने उत्तराखंड के समीपवर्ती पांवटा उपमंडल के मेहरूवाला रोड पर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के देहरादून जिला के 2 बड़े आरोपी चिट्टा अथवा Heroin तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा। देहरादून जिला के 22 वर्षीय सोएब खान उर्फ आजम गांव जीवनगढ़, तहसील विकास नगर व इसी क्षेत्र के महज 19 साल के साकिब शाह के पास से 323 ग्राम Heroin बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में यह अब तक की हेरोइन की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है।
आरोपी बाहरी राज्य के होने के चलते लोग इन्हें अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरोह का सदस्य भी मान रहे हैं हालांकि Police से अब तक इस तरह की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। SP सिरमौर ने बताया कि, पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और Investigation जारी है।
Comments
Post a Comment