5 फुट के करीब बर्फ बनी रेस्क्यू ऑपरेशन में बांधा
कपाट बंद होने के बावजूद चूड़धार जाने वालों पर होगी कार्रवाई
SDM व DSP संगड़ाह के अनुसार पिछले 24 घंटे से जारी है है Rescue Operation
संगड़ाह। सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर प्रतिबंध के बावजूद यहां शिवरात्रि पर पहुंचे डेढ़ सौ के करीब लोगों में से लापता हुए एक शख्स का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार पंचकूला के 28 वर्षीय अक्षय साहनी पुत्र अनिल साहनी अपने साथी विक्रम पुत्र बलदेव राज (उम्र 34 वर्ष) के साथ शिवरात्रि के दिन नौहराधार से Churdhar के लिए निकला। 26 की शाम को विक्रम हालांकि चूड़धार पहुंच गया, मगर अक्षय तब से लापता है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, SHO मंशाराम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम जमनाला के आसपास लापता युवक की तलाश कर रही है। इससे आगे रास्ते में 5 फीट तक बर्फ होने व Snowfall जारी होने के चलते Rescue Operation में दिक्कत आ रही है।गौरतलब है की, SDM चौपाल व संगड़ाह द्वारा पहली दिसंबर से अप्रैल माह अथवा बैशाखी तक चूड़धार की यात्रा न करने संबंधी Advisory जारी किए जाने के बावजूद आदेशों की अवहेलना कर कुछ Tourist, ट्रेक्टर व बर्फ में Reel बनाने के शौकीन चूड़धार जा रहे हैं, जबकि मंदिर बंद है। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि, पिछले 24 घंटे से ऑपरेशन जारी है और आज SDRF Trame भी base Camp पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि, एडवाइजरी अथवा आदेशों की आवेला कर चूड़धार जाने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और एसडीआरएफ टीम के साथ कल सुबह से वह भी Rescue Operation में मौजूद रहेंगे।
Comments
Post a Comment