हाटी समिति ने लाला तुलसी राम को किया सम्मानित
संगड़ाह। सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय नौहराधार में 92 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी लाला तुलसी राम के जीवन पर पवन बक्शी लिखी गई पुस्तक का रविवार को HPPSC Chairman रामेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा विमोचन किया गया। आयोजकों ने बताया कि, इस अवसर पर DC सोलन मनमोहन शर्मा, SDM संगड़ाह सुनील कायथ व राजेन्द्र तिवारी आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। हाटी समिति की संगड़ाह खंड इकाई के अध्यक्ष रविन्द्र चौहान, सचिव मनोज कमल सचिव आदि ने लाला तुलसी राम को लोईया व टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री व ब्लॉक यूनिट राजगढ़ के अध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment