1500 लोगों से करवाया था सड़क बनाने के लिए श्रमदान
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह की लाना-चेता पंचायत के गांव रामपुर के जोगिंद्र चौहान को हिमाचल जल शक्ति विभाग में Engineer in Chief के पद पर promotion की मिलने से क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है। जानकारी के अनुसार केवल DPC की औपचारिकता शेष है। जल शक्ति विभाग में उक्त पद पर पंहुचने वाले यह उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी क्षेत्र के पहले इंजीनियर बताए जा रहे हैं। जोगेंद्र चौहान ने उस समय उच्च शिक्षा प्राप्त की जब उनकी पंचायत में सड़क तक नहीं थी 5 KM पैदल चलकर बस मिलती थी।स्थानीय लोगों ने बताया कि, गांव तक सड़क पंहुचाने के लिए वर्ष 1995 में जोगेंद्र ने ज्ञान विज्ञान समिति NGO के सहयोग से क्षेत्रवासियों को खुद श्रमदान कर सड़क बनाने को प्रेरित किया था। प्लाऊ गांव से लाना-चेता के लिए सड़क निर्माण के लिए उस दौरान करीब 1500 लोगों ने श्रमदान कर 2 दिन में ही 3 किलोमीटर के करीब कच्ची सड़क भी बना डाली थी, जिसके बाद जनता के दबाव में सरकार द्वारा शेष सड़क के लिए Budget उपलब्ध करवा गया था। स्थानीय MLA एवं Deputy Speaker विनय कुमार सहित क्षेत्र के दर्जनों Congress व BJP नेता तथा आम लोग लगातार उन्हें इस कामयाबी के लिए Social Media पर बधाई दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment