सारा संस्था ने संगड़ाह में अवैध व Unscientific meaning को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
सरकारी अनुमति से चल रही चार Limestone Mines के अलावा करीब 450 बीघा में अवैध खनन का आरोप जिला सिरमौर के नागरिक उपमंडल संगड़ाह में Government की अनुमति से करीब 623 बीघा में चल रही 4 चुना खदानों तथा इलाके में अवैध खनन के निरीक्षण के लिए यहां एक भी Mining Guard की नियुक्ति न होने तथा नियमानुसार Check post व धर्म कांटे तक की व्यवस्था न किए जाने पर NGO सारा ने कड़ी आपत्ति जताई। संस्था के Chief Secretary बीएन शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने इस बारे मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायत पत्र की प्रति के साथ गुरुवार को Press को जारी जारी बयान में कहा कि, Mining department व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के खनन व्यवसायियों से मधुर संबंध होने के चलते क्षेत्र में Unscientific व Illegal mining जोरों पर है।
उन्होंने कहा कि, इस Civil Subdivision के Sangrah, बोरली, भूतमढ़ी व भड़वाना में चल रही चार वैध चूना खदानों से हर रोज Limestone के दर्जनों Overloaded ट्रक निकल रहे हैं। किसी भी Limestone Mine पर गाड़ियों का वजन करने अथवा धर्म कांटे की व्यवस्था न होने का हवाला देकर संगड़ाह Police इनके चालान तक नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि, गत वर्ष 20, जनवरी को जहां एक चूना खदान के Truck के नीचे कुचले जाने से मगनी नामक मजदूर की मौत हो गई, वहीं गत 17, मई को एक अन्य Mine के टिप्पर के नीचे आने से 19, वर्षीय छात्रा निशा की दर्दनाक मृत्यु हुई।
(File Photos)
स्वयंसेवी संस्था के अनुसार क्षेत्र की खदानों की हर साल निशानदेही, Videography तथा जियो टैगिंग न होने के चलते लीज एरिया से बाहर अवैध खनन से चल रहा है। उन्होंने कहा कि, करीब 450 बीघा भूमि पर मौजूद तीन Illegal Mines की सड़कें गत वर्ष हालांकि Forrest तथा खनन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर बंद की गई थी, मगर बाहरी राज्यों के खनन व्यवसायियों की ऊंची पंहुच व अधिकारियों तथा नेताओं से मधुर संबंधों के चलते इनमें से एक करीब 182 बीघा भूमि में मौजूद मंडोली माइन को Forest Cleareace मिल चुकी है।
उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष अवैध व Unscientific mining करने वाले हरियाणा व बिहार आदि राज्यों के कुछ लोगों की दो दिन पहले खनन प्रभावित क्षेत्र के RTI activist बबलू चौहान पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेज चुके हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने उसे ट्रक के नीचे कुचलने की धमकी देने की शिकायत SP Sirmaur से की है। संस्था ने उपमण्डल में कम से कम एक खनन निरीक्षक की नियुक्ति होने, चारों चूना खदानों पर धर्म कांटे लगाए जाने, एक माइनिंग चौंकी शुरू करने तथा 3 CCTV कैमरे लगाए जाने तक खनन कार्य बंद रखे जाने की भी अपील Government of Himachal Pradesh से की।
बयान में उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के 30, दिसंबर, 2007 को निधन के बाद उनकी जनहित याचिका पर 1991 में High Court of HP द्वारा बंद करवाई गई सिरमौर की 71 Limestone Mines में से अधिकतर को दोबारा चालू किया जा चुका है।
जिला खनन अधिकारी सिरमौर एस चंद्र ने कहा कि, उपमण्डल संगड़ाह की सभी Limestone Mines नियमानुसार सही ढंग से चल रही है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश उच्च न्यायालय की हाई पावर कमेटी द्वारा साल में दो बार इन Mines का inspection किया जाता है। Mining officer के अनुसार सभी चूना खदानों की सीमा पर बुर्जियां लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि, सिरमौर में खनन विभाग के पास Staff की भारी कमी के चलते Mines के नियमित निरीक्षण में परेशानी जरूर हो रही है।
Comments
Post a Comment