सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय में अस्पताल के समीप कार हादसे में भीम सिंह नामक शख्स की जान गई। प्रत्याशियों के अनुसार 43 वर्षीय भीम सिंह पुत्र जीत सिंह गांव डुंगी से शादी समारोह से वह अपने घर कड़ोली, संगड़ाह की तरफ आ रहे थे। संगड़ाह-पालर-राजगढ़ रोड पर जिस जगह यह Accident हुआ, वहां कुछ साल पहले एक अन्य जानलेवा कार हादसा हो चुका है। Police थाना संगड़ाह मे मौजूद मुख्य आरक्षी ने बताया कि, घटना स्थल पर गई टीम अभी लौटी नहीं है।
सायं करीब साढ़े चार बजे हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया, मगर तब तक जान जा चुकी थी। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि, Police से आधिकारिक जानकारी मिलने पर नियमानुसार राहत राशि संबंधी प्रक्रिया के लिए कहा गया है।
Comments
Post a Comment