Hospital मे 10 में से 9 डॉक्टर के पद खाली
17 अगस्त 2023 को हरियाली मेला संगड़ाह में इन्होंने संगड़ाह में Model Hospital के अलावा सुक्खू सरकार द्वारा बंद किए गए ExEn व SDO Electrical office को अगली Cabinet में मंजूरी दिलाने व जल्द Civil अथवा Judicial Court खुलवाने का दावा भी किया था। क्षेत्र के BJP नेता पूर्व सरकार द्वारा करीब साढ़े 10 करोड़ की लागत से बनी संगड़ाह Hospital Building की 2 साल पहले गिरी Retaining Wall, X-ray व जनरेटर सेट के लिए बजट उपलब्ध न करवा सकने के लिए भी उन पर तंज कस रहे हैं। इतना ही नहीं विभाग के अनुसार Health Workers न होने से 25 में से 14 Health Sub Center में ताले लगे हैं। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने बताया कि, खाली पदों को लेकर हर माह विभाग को report भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि, अस्पताल भवन के डंगे के लिए Budget स्विकृत हो चुका है और PWD द्वारा काम शुरू नहीं करवाया गया है।
Comments
Post a Comment