Para-Athlete बबलू ने तेज बारिश के बीच शुरू की 219 किलोमीटर की Run

मौसम विभाग का Alert व शिमला की ठंडी बारिश नही डिगा पाए दिव्यांग के हौसले
 Plastic Free भारत का संदेश देने के लिए कर रहे हैं Marathon  

गांधी जयंती पर चंडीगढ़ में होगा मैराथन का समापन 
 राष्ट्रीय स्तर की Athletic प्रतियोगिताओं में 8 Medal जीत चुके पैराएथलीट वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू द्वारा Plastic free India का संदेश देने के लिए सोमवार को शिमला के एतिहासिक रिज मैदान से चंडीगढ़ के लिए Marathon शुरू की गई। मौसम विभाग का Alart तथा लगातार हो बारिश रही Shimla की ठंडी बारिश भी इस दिव्यांग के हौसले को नहीं डिगा सके तथा वह प्रतिकूल परिस्थितियों में भी दौड़ता चला जा रहा है। सोमवार प्रातः साढ़े आठ बजे भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठाकुर द्वारा इस Social Run को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान विभिन्न स्वंयसेवी संगठनों के कईं पदाधिकारी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहायक निदेशक भी मौजूद रहे। 
 219 Kilometer की इस मैराथन का समापन गांधी जयंती पर चंडीगढ़ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्लास्टिक फ्री इंडिया पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में किया जाएगा। सिरमौर व शिमला के समाजसेवियों तथा भारत सरकार के Ministry of Information and Broadcasting Bureau Chandigarh द्वारा आयोजित किए जा रहे इस इवेंट के दौरान पहले दिन बबलू 94 किलोमीटर की दूरी तय कर सिरमौर जिला के सराहं पंहुचे। 
 National lavle की पैराएथलिटिक प्रतियोगिताओं के अलावा इससे पूर्व बिरेन्द्र उर्फ बबलू तीन Open Marathon को भी देश के प्रतिष्ठित धावकों के साथ तय समय में पूरा कर चुके हैं। उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू का रहने वाला यह धावक इससे पूर्व गत 14 व 17 मई को क्षेत्र के गांव मंडोली की 14 वर्षीय उर्मिला के Kidney Treatment के लिए भी दो Charity Run कर चुका हैं। 
  
बिरेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने तीन दिन तक चलने वाली इस Run के दौरान आने वाले खर्चे के लिए करीब चार हजार की सहयोग राशि जारी करने तथा उनके साथ बतौर स्वंयसेवी क्रू मेंबर चल रहे समाजसेवी डॉ राम गोपाल, राजेंद्र शर्मा, प्रो रविंद्र शर्मा, हरिपुरधार College के Staff, केडी भारद्वाज, विजेंद्र शर्मा, लोक गायक दिनेश, राजेश्वर, अंकुर, व विजय आदि का भी धन्यवाद किया। प्रर्यावरण को Plastic से मुक्ति का Massage देने के लिए आयोजित होने वाली शिमला-चंडीगढ़ रन उनकी अब तक की सबसे लंबी दौड़ है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त किए जाने का मुद्दा विभिन्न International मंचों से उठाए जाने तथा इसे जन अभियान बनाए जाने से प्रभावित होकर उन्होंने यह मैराथन करने का निर्णय लिया।

Comments