विधायकों की गरीबी दूर करने के लिए Public ने जुटाया चंदा

2- गायत्री पुरस्कार से नवाजे 9 रत्न 👇 
 संगड़ाह से Speaker of HP Legislative Assembly के नाम भेजे गए 68 रुपए 
 जिला सिरमौर उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में विभिन्न Non Political संगठनों से जुड़े युवाओं द्वारा प्रदेश के सभी MLA की गरीबी दूर करने के लिए चंदा राशि एकत्रित की गई। Donation एकत्र करने में जुटे BN शर्मा, रणजीत चौहान, चेतन, राजेश व जगदीश आदि ने कहा कि, वर्तमान State Government द्वारा सूबे के MLA के वेतन व भत्ते करीब दो गुना बढ़ाए जाने की कवायद का प्रमुख विरोधी दल Congress द्वारा भी विरोध न किए जाने से यह साबित हो चुका है कि, जनता की गाढ़ी कमाई हमारे जनप्रतिनिधी अथवा कथित सेवक दिल खोलकर अपनी भलाई के लिए खर्च करना चाहते हैं।

 उन्होंने कहा कि, 50 हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज में डूबे हिमाचल में एक और जहां और जहां Out Source व SMC जैसी भर्तियों से बेरोजगारों का आर्थिक शोषण हो रहा है, वहीं विधायकों व मंत्रियों के वेतन दोगुना बढ़ाकर सरकार जनता के खजाने को दिल खोलकर लुटा रही है। सरकार के इस कदम का विरोध करने के लिए CPIM MLA राकेश सिंघा की सराहना भी की गई। युवाओं ने कहा कि, पहली किस्त में हिमाचल के सभी माननीयों के लिए एक रुपया अथवा कुल 68 रुपए का Bank Draft माननीय विधानसभा अध्यक्ष के नाम भेजा जा रहा है।
 सरकार द्वारा उक्त फैसला वापस न लिए जाने की सूरत मे बार-बार विधायकों व मंत्रियों के लिए चंदा जुटाया जाएगा। चंदा जुटाने वालों ने प्रधानमंत्री से भी उक्त मामले में हस्तक्षेप की अपील की। उन्होंने कहा कि, जिंदगी भर सरकार की नौकरी करने वाले Employees की पैंशन बंद कर चुकी कल्याणकारी सरकार नेताओं के मामले में दोहरे मापदंड अपना रही है।
2-
गायत्री पुरस्कार से नवाजे समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले
 गायत्री मंदिर रेणुकाजी केे स्थापना दिवस पर यहां पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता गायत्री मंदिर के संचालक एवं महामंडलेश्वर परमहंस दयानंद भारती ने की। इस दौरान वानिकी, समाजसेवा, पत्रकारिता व धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले नौ रत्नों अथवा लोगों को गायत्री पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए आश्रम संचालक स्वामी दयानंद भारती ने कहा कि, इन पुरस्कारों को देने का उद्देश्य समाजसेवा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना है। पुरस्कारों लेने के बाद व्यक्ति का दायित्व समाज के प्रति ओर भी बढ़ जाता है। 

इस दौरान अरण्यपाल बीएल नेगी, हरिद्वार के प्रोफेसर मोहन सिंह, Advocate कपिल भारद्वाज, रेणुका थाने के ASI भूपेंद्र कुमार, हिमाचल Union of Journalist के राज्य अध्यक्ष रनेश राणा, SDM कार्यालय संगड़ाह के अधीक्षक उमेश शर्मा व नाहन के सत्येंद्र ठाकुर, त्रिलोकपुर मंदिर की वरिष्ठ सहायक सुषमा देवी व ब्राहमण सभा पानीपत हरियाणा के प्रधान रोहित गौतम को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें गायत्री पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह, शॉल, माला, धार्मिक पुस्तकें भेंट की गई। इस मौके पर भजन कीर्तन व भंड़ारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रांत की श्रीमहंत मीरा पुरी जूना अखाड़ा, बाबा बालानंद ब्रहमचारी, महात्मा दीनदयाल पुरी, महंत राजेंद्र पुरी, चरणजीत सिंह व राजेंद्र सहित कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments