खबरनामा सिरमौर
तीसरे दिन बिना Facecover घूम रहे 10 लोगों से वसूला 5 हजार जुर्माना
40 दिनों लगातार मास्क पहनने की Appeal कर रही थी पुलिस
पुलिस Assistance Booth में Free दिए जा रहे हैं मास्क
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में लगातार करीब 40 दिनों से लोगों को निशुल्क मास्क वितरित कर इन्हें पहनने की अपील कर रही Police ने अब बिना Mask अथवा फेस कवर के घूम रहे लोगों के चालान करना शुरू कर दिए हैं। बुधवार को Police द्वारा तीसरे दिन 10 लोगों के चालान किए गए। एएसआई खमेश चंद द्वारा इन लोगों से 5000 की जुर्माना राशि वसूल की गई। गौरतलब है कि, Lock-Down के पहले दिन से पुलिस द्वारा लगातार लोगों को मास्क बांटकर इन्हें पहनने की अपील की जा थी, मगर कईं लोग मुफ्त में मिल रहे Masks को पुलिस की नजर से दूर जाते ही फैंकते भी देखे जा रहे थे। Police सहायता कक्ष से अब तक एसके टेलर द्वारा उपलब्ध करवाए गए 2000 के करीब मास्क लोगों को वितरित किए जा चुके हैं। पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिदिन 50 से 100 लोगों को मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके बावजूद मास्क लगाने को राजी न होने वालों के प्रति पुलिस सख्त रुख अपना रही है। इससे पूर्व सोमवार व मंगलवार को SHO जीत राम द्वारा बिना मास्क के घूम रहे 7 लोगों के चालान किए गए, जबकि एक शख्स का सड़क पर थूकने के लिए चालान हुआ। इसके अलावा पिछले 2 दिनों से पुलिस द्वारा बाजार में बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने वालों के भी चालान किए जा रहे हैं। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने कहा कि, पुलिस द्वारा लोगों को न केवल मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है, बल्कि पुलिस सहायता कक्ष से मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं।COVID-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए Barbers को दिया जा रहा है प्रशिक्षण - DM
सरकार के आदेशों के बाद ही प्रशिक्षण प्राप्त Barber ही खोल पाएंगे अपनी दुकान
नाहन। जिला सिरमौर में COVID-19 सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में आज Barbers को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में प्रशिक्षण दिया गया। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने देते हुए बताया की, इस प्रशिक्षण शिविर में नाहन शहर के सभी पंजीकृत नाई उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि, इस प्रशिक्षण शिविर में नाहन के बार्बरों को कोविड-19 संक्रमण और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और इस सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में भी बताया गया।
उपायुक्त डॉ आरके परूथी ने बताया कि, आगामी दिनों में सरकार के आदेश के बाद ही जिला में केवल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बार्बर् ही अपनी सैलून खोल पाएंगे। वह केवल कैंची के प्रयोग से ही बाल काट पाएंगे तथा ट्रिमर व ब्लेड के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि, आगामी दिनों में जिला के सभी उपमण्डल स्तर पर बार्बरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थय शिक्षिका कोमल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, Barbers को ट्रिपल लेयर वाले Mask पहनने, हर व्यक्ति के बाल काटने से पहले और बाद में दुकान व औजारों को सैनिटाईज करने तथा हैंड वॉश बेसिन में स्वच्छ, गर्म और बहता पानी का इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया है। बार्बरों को यह भी बताया गया की एक अलग सिंक में सफाई उपकरण के लिए स्वच्छ, गर्म पानी उपलब्ध होना चाहिए। दुकान व सैलून के प्रवेश द्वार और दुकान के अंदर लिक्विड Handwash या 70 प्रतिशत अल्कोहल आधारित हैण्ड रब उपलब्ध होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कचरे के निपटान हेतु कूडादान उपलब्ध होना चाहिए तथा हर सुबह और शाम को परिसर और दुकान में एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट के साथ पोछा लगना चाहिए।
Mask से हारेगा Coronavirus
नाहन विस क्षेत्र में भाजपा ने बांटे 32,388 फेस कवर : डॉ बिन्दल
नाहन। Mask...! कपड़े का यह सुरक्षा कवच Corona की जंग में सबसे सुरक्षित और कारगर रक्षात्मक हथियार है। जब से देश और दुनिया में कोरोना ने कहर ढाया है, तब से लेकर केन्द्र और State Governments एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा मास्क लगाने की लगातार सलाह पब्लिक को दी जा रही है। Medical कार्यों में इस्तेमाल होने वाले मास्क की बजाए हिमाचली लोग कपड़े के सिले हुए मास्क को तरजीह प्रदान कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि, नॉन-वॉवेन कपड़े से बने मास्क को धोकर दोबारा यूज नहीं किया जा सकता है। कपड़े के बने हुए मास्क को धोकर कई बार यानि महीनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। हिमाचल के अन्य जिलों के साथ जिला मुख्यालय नाहन में भी करोना महामारी के कारण शुरूआती दौर में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हुई। रोजी-रोटी का संकट बार-बार बना। किन्तु कोरोना की जंग में नाहन निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा समय-समय पर लिए गए निर्णयों में भरपूर सहयोग प्रदान किया। अब चूंकि हम लॉक डाउन के अंतिम चरण पर पहुंच गए हैं ऐसे में आमजन का सहयोग और अधिक अपेक्षित हो गया है।
नाहन निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक भाजपा द्वारा करीब 32,388 कपड़े के सिले हुए मास्क बनाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वितरित किए गए हैं। इसके अलावा 5000 रेडीमेड मास्क का वितरण भी किया गया है। इस प्रकार पूरे प्रदेश में जहां भाजपा महिला मोर्चे की बहनों ने एक लाख से अधिक मास्क सिल कर इनका वितरण किया, वहीं नाहन क्षेत्र की महिलाएं भी इस कार्य में अग्रणी रहीं।
कोरोना के विरूद्ध दूसरा सबसे कारगर हथियार ‘सेनेटाईजर’ है। डा. राजीव बिन्दल के प्रतिनिधित्व में नाहन क्षेत्र में अभी तक 15000 सेनेटाईजर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा लोगों को आवश्यकतानुसार साबुन का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित किया गया है।
कपिल शर्मा ने माफ किया पांच दुकानों का किराया
संगड़ाह। Education Dipartment में कार्यरत कपिल शर्मा द्वारा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद अपनी पांच दुकानों का एक माह का किराया माफ किया गया। उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन के चलते एक माह दुकानें बंद रही इसलिए Prime Minister मोदी की अपील के मुताबिक उन्होंने किरायेदारों की मदद के लिए यह फैसला लिया। इससे पूर्व संगड़ाह के समाजसेवी प्रताप सिंह द्वारा पीएम की अपील पर उनकी 25 दुकानों का किराया माफ़ किया गया है, जबकि चेतन शर्मा द्वारा भी चार दुकानों का किराया माफ किया जा चुका है। Lock-Down के दौरान लोग अलग-अलग से एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
Teachers ने घर पर पढ़ाई के मुद्दे पर की Video Conference
BEEO व NRV ने ज़ूम App के माध्यम से की चर्चा
संगड़ाह। शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले दर्जन भर स्कूलों के प्राथमिक शिक्षकों की खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौहान तथा बीआरसी मायाराम शर्मा द्वारा ज़ूम एप के माध्यम से बैठक ली गई। उक्त Conference अथवा बैठक में हर घर बने पाठशाला विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी व बीआरसी द्वारा Teachers को राष्ट्रीय लॉक डाउन के चलते घर पर मौजूद छात्रों की Online पढ़ाने की व्यवस्था के लिए कहा गया। अध्यापकों द्वारा उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने सुझाव भी रखे गए।
Comments
Post a Comment