After Graduation राजेश ने केसर की खेती को बनाया Source of Income

खबरनामा सिरमौर 👇

1 Progressive Farmer की बदौलत केसर की खुशबू से संगड़ाह सराबोर   

बेरोजगार युवाओं के लिए Inspection बना राजेश
 संगड़ाह। Progressive Farmer राजेश कुमार ने उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते अपने खेत में केसर की खेती में कामयाबी हासिल की। हाल ही में लाखों में बिकने वाली इस Cash Crop की पहली खेप तैयार होने से वह काफी उत्साहित है। राजेश को इस बार एक किलो के करीब केसर उत्पादन की उम्मीद है। पहले तुड़ान में निकाली उक्त फूलों की पंखुड़ियों को सुखाया जा चुका है, जबकि अभी Flowering जारी है। राजेश ने बताया कि, गत सितंबर माह में उन्होंने 9,000 रूपए में सौ ग्राम American केसर बीज लेकर उक्त फसल लगाई थी तथा इसके अलावा नवंबर में देरी से कुछ कश्मीरी केसर भी लगाया था। 
 अमरीकी केसर की अच्छी पैदावार हुई है, जबकि कश्मीरी केसर के बिजाई में देरी के कारण अभी तैयार हो सकी है। प्रगतिशील किसान के अनुसार केसर की खेती में क्षेत्र की प्रमुख नकदी फसल अदरक, टमाटर व लहसुन से भी कम मेहनत की जरूरत है तथा कम भूमि पर अधिक उत्पादन की गारंटी है। संगड़ाह-टिकरी मार्ग पर मात्र आधा बीघा जमीन से उन्हें इस बार बीज को लगाकर दो लाख तक आमदनी की उम्मीद है। लंबे समय तक स्टोर की जा सकने वाली इस फसल का वजन कम होने से इसकी Marking आसान है। केसर की कीमत गुणवत्ता के हिसाब से डेढ़ से तीन लाख तक बताई जा रही है। Government Degree College Sangrah से BA करने के बाद उक्त युवक ने खुद को Unemployed कहने की बजाय पुरखों की तरह खेती को अपना Profession बनाया। उनके पास कुछ सेब के पौधे भी है। राजेश की इस कोशिश से क्षेत्र के अन्य बेरोजगार युवा भी उत्साहित है तथा उनसे केसर की खेती को लेकर संपर्क कर चुके हैं।
 वाहन अधिनियम की अवहेलना पर 7 चालान

संगड़ाह। वाहन अधिनियम की अवहेलना पर बुधवार को संगड़ाह Police द्वारा सात वाहनों के चालान किए गए। Lock-Down के चलते पिछले 57 दिनों से हालांकि पुलिस द्वारा लगातार एमवी एक्ट के तहत चालान किए जा रहे हैं, मगर लोग वाहन अधिनियम की अवहेलना से बाज नही आ रहे हैं। डीएसपी संगड़ाह के अनुसार चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है।

 संगड़ाह में दस घंटे बिजली गुल रही

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बुधवार सुबह नौ बजे से शाम 7 बजे तक लगातार दस घंटे बिजली गुल रही। कनिष्ठ अभियंता विशाल ने कहा कि, दरअसल बुधवार सायं छः बजे तक Shut-Down लिया गया था तथा इसके बाद संगड़ाह की लाइन की मुरम्मत में कुछ अतिरिक्त समय लग गया।
 SK टेलर ने 6,000 व रीना चौहान ने बनाए 5000 फेसकवर  

संगड़ाह के Unlisted Corona वीर नही होने देंगे मास्क की कमी 
 सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले SK Tailor के अलावा क्षेत्र में दो और महिला Social activities भी है, जो अपने घर पर रहकर गत डेढ़ माह से लगातार Mask बना रही है। उपमंडल के गांव माइना की रहने वाली रीना चौहान द्वारा अब तक 5,000 के करीब बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं। रीना के बच्चे शिमला में पढ़ते है तथा वह Lock-Down के चलते अपने गांव माइना नहीं आ पाए। राजधानी में अचानक मास्क की कमी होने तथा कीमत बढ़ने के चलते उक्त कोरोना Fighter ने शिमला में ही Facecover बनाकर बांटना शुरू कर दिए। संगड़ाह के साथ लगते गांव अंधेरी में दुकान करने वाली सिम्पल ठाकुर द्वारा भी पिछले एक माह में 500 मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं। एसके टेलर की बात करें तो वह लॉक डाउन लागू होने से पहले ही गत 14 मार्च से अब तक वह 6,000 के करीब बना चुके हैं। गत मार्च माह से लाक डाउन के चलते लोगों की आवाजाही कम होने के बाद वह पुलिस सहायता कक्ष में भी मास्क दे कर रहे हैं। बाजार में सामान लेने आने वाले लोग हर रोज़ उनके पास मास्क अथवा फेस कवर लेने आते हैं। बहरहाल संगड़ाह के यह तीनों कोरोना फाइटर Mask की कमी पूरी करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

DC ने NDS व NCC स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

एनएसएस व एनसीसी स्वयंसेवक आयुष किट बारे लोगों को देगे जानकारी

नाहन। जिला सिरमौर में Covid-19 महामारी  के चलते हुए Lockdown के दौरान कोरोना वारियर्स में शामिल NSS व एनसीसी के स्वयंसेवकों को गत एक माह से अधिक समय तक जिला में लोगों को जागरूक करने के लिए तैनात किया गया था। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने आज उनकी सेवाओं के अंतिम दिन नाहन में तैनात 10 कैडेटस को DC Office के सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी द्वारा दी गई अमूल्य सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि, कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने व सेनेटाइजर का इस्तेमाल तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसी आदतों के बारे में जागरूकता फैलाने मंे एनसीसी व एनएसएस स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि, अब यह एनएसएस व एनसीसी स्वयंसेवक अपनी पंचायतों, गांव व घरों में जाकर लोगों को आयुष किट, सामाजिक दूरी, Mask पहनने, कम से कम 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोने व सेनेटाइजर के इस्तेमाल की आदत को आगामी समय में भी बनाए रखने का प्रचार अपने क्षेत्रों में करेंगे।
         DM ने बताया कि, आयुष किट के इस्तेमाल से कोरोना महामारी से लड़ने में हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी तथा साथ ही दूसरे रोगों से भी बचाव होगा। एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवक अपने क्षेत्र के लोगों विशेषकर छोटे बच्चें तथा 60 साल से अधिक के बर्जुग, Home Ouarantine में रह रहे व्यक्तियों के मनोबल को बढावा देगे तथा होम क्वारन्टीन के दौरान घर से बाहर न निकलने के लिए जागरूक करेंगे तथा  आयुष किट के उपयोग के लिए प्रेरित करेंगे।

Comments