जलशक्ति Office के बाहर बुध पूर्णिमा से नाग-नागिन का डेरा

सांपों के डर से अभिभावकों ने उधर जाने से रोके बच्चे

कुछ आस्तिक लोगों बता रहे दैविक चमत्कार
 संगड़ाह। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय संगड़ाह के बाहर नाग-नागिन के जोड़े द्वारा सप्ताह भर से डेरा जमाए जाने के कारण आस-पास के कुछ लोग डरे हुए हैं। बुध पूर्णिमा से देखी जा रही इस नाग लीला को कुछ लोग दैविक चमत्कार भी मान रहे हैं। दफ्तर के बाहर मौजूद मैदान अथवा जिस जगह उक्त सांप अठखेलियां करते दिखाई देते हैं, दरअसल वहां आस-पास के बच्चे खेलने आते थे। यहां रह रहे नाग परिवार के डर से लोग अब अपने बच्चों को घर से बाहर नही निकलने दे रहे हैं। कुछ आस्तिक लोगों यह भी कह रहे हैं कि, इस तरह के सांप किसी को नुक्सान नही पंहुचाते। दो बार इनकी Video बना चुके गिरीश व विनोद आदि युवाओं ने बताया कि, इन सांपों की लंबाई दस फुट तक हो सकती है। उन्होंने विभाग अथवा प्रशासन से यहां लगे Pipes के ढेर अथवा सांपों को हटाने की व्यवस्था करने की अपील की। जल शक्ति विभाग के संबंधित कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा ने कहा कि, इस जगह कईं दशकों से पाइपें रखी जाती है, क्योंकि विभाग के पास इमरजेंसी के लिए Pipeline Store रखने के लिए कहीं और जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि, यह सांप कभी दफ्तर अथवा आवासीय परिसर के अंदर नहीं आए तथा बच्चों के लिए एहतियातन बाहरी गेट बंद कर दिया है।
 53 दिनों से घर जाने को तरसे बिहार के मजदूर

Quarantine Center ददाहू से अब भी नही हुए आजाद

संगड़ाह। Lock-Down के चलते Quarantine Center ददाहू में फंसे बिहार के तीन मजदूर 53 दिन बाद भी यहां से निकलने अथवा अपने घर लौटने को तरस गए हैं। 1st April को हालांकि इन्हे वरिष्ठ माध्यमिक School ददाहू में बनाए गए क्वारंटीन केंद्र में मात्र 14 के लिए रखने को कहा गया था, मगर अभी तक घर नहीं भेजा गया। पिछले 53 दिनों से इन्हे बिना बिमारी की आशंका के संगरोध केंद्र में ही रखा गया है। प्रशासन ने हालांकि जम्मू-कश्मीर, उत्तरांचल व उत्तरप्रदेश आदि States के कामगारों को उनके घर सुरक्षित भेज दिया है, मगर बिहार के तीन युवक की ददाहू में ही फंसकर रह गए हैं। बिहार के बेतिया जिला निवासी गुड्डू कुमार, चंद्रेश्वर व नागेंद्र कुमार ने बताया कि, उनके परिजन उनके घर न पहुंचने से चिंतित है। 
स्थानीय प्रशासन ने उनके साथ Quarantine किए अन्य सभी लोगों को उनके घर भेज दिया है, जिससे इनकी चिंता बढ़ गई है। यह तीनों युवक अपने काम धंधे के सिलसिले में संगड़ाह आए थे तथा लॉकडाउन में वापसी की कोशिश में पुलिस प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन किए गए। तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर ने कहा कि, ददाहू में क्वारंटीन किए गए बिहार के तीनों युवकों की Report DM अथवा जिला प्रशासन को भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा इस बारे आगामी फैसला लिया जाएगा।
 Marriage से महज दो दिन पहले युवती का आकस्मिक निधन
संगड़ाह। Civil Subdivision संगड़ाह गांव लानाचेता की रहने वाली 22 वर्षीय निवेदना शादी से महज दो दिन पहले दुनिया को अलविदा कह गई। परिजनों के मुताबिक अचानक ही निवेदना ठाकुर के पेट दर्द उठा, जिसके बाद उसे तुरंत ही सोलन के एक Private Hospital में ले जाया गया। वहां युवती ने दम तोड़ दिया। मौत की वजह लीवर की कमजोरी बताया गया। दिवंगत निवेदना ने 7 मई को अपना Birthday भी मनाया था। 22 वर्षीय इस युवती के अचानक निधन से उसके परिजन व परिचित गमगीन है।

Public Place पर धूम्रपान के लिए के चालान 

संगड़ाह में Police द्वारा Lockdown की अवहेलना पर भी किए गए चालान

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में पुलिस द्वारा मंगलवार के बाद बुधवार को भी Public Place पर Smoking करने वालों के चालान किए गए। बस अड्डा बाजार में पुलिस द्वारा मंगलवार को कोटपा के तहत 4 तथा बुधवार को तीन लोगों के चालान किए गए। इसके अलावा बुधवार को लॉक डाउन अथवा Social Distancing को लेकर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना पर तीन तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत छः चालान किए गए। इनमें से तीन लोगों के चालान गलत जगह गाड़ी खड़ी करने के लिए हुए। पिछले 50 दिनों से पुलिस द्वारा राष्ट्रीय लॉक डाउन के दौरान डीएम सिरमौर द्वारा जारी आदेशों तथा वाहन अधिनियम की करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

COVID-19 संक्रमण कोे रोकने के लिए 134 पंजीकृत Barbers को दी Training : DM 

सरकार के आदेशों के बाद ही खुल पांएगे सैलुन, 

केवल प्रषिक्षय नाई ही खोल पाएंगे दुकान

नाहन। जिला सिरमौर में COULD-19 संक्रमण कोे रोकने के लिए 6 से 13 मई, 2020 तक पूरे जिला के 134 पंजीकृत Barber को प्रशिक्षण दिया गया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने बताया की, Government of Himachal Pradesh के आगामी आदेश जारी होने पर जिला में केवल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बार्बर ही अपनी सैलून खोल पाएंगे। उन्होंने कहा कि, यह प्रशिक्षण खण्ड स्तर पर दिया गया जिसके तहत नाहन में 6 मई, 2020 को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में 8 मई को बीडीओ कार्यालय सराहां में,11 मई को अम्बेडकर भवन राजगढ में, 12 मई को रेणुकाजी के कुब्जा पवेलियन में और 13 मई, 2020 को बीडीओ कार्यालय पांवटा साहिब में प्रशिक्षण दिया गया। विकास खंड एवं उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह की वजाय जानकारी के अनुसार नाहन उपमंडल के रेणुकाजी में ट्रेनिंग दी गई।     
    उन्होेंने बताया कि, जिला मे कुल 364 पंजीकृत बार्बर, ब्यूटी पार्लर की दुकानें है, जिसमें 134 पंजीकृत बार्बरों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें से 36 बार्बर को नाहन और कालाअंब क्षेत्र में, संगडाह में 10, राजगढ 11, रेणुकाजी 15 व पांवटा के 62 पंजीकृत बार्बर प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि हेयरड्रेसर के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता ट्रिपल लेयर मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा तथा आमने-सामने सीधी बातचीत की अनुमति नही होगी। उन्होंने बताया कि कम से कम 20 सेंकड तक अपने हाथों को धोएं। डीसी ने बताया कि सैलुन खुलने के बाद वह केवल कैंची के प्रयोग से ही बाल काट पाएंगे तथा ट्रिमर व ब्लेड के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जो उपकरण त्वजा में घुस जाते है उन्हें अल्कोहोल हैण्ड रब, रिपरिट द्वारा किटाणुरहित किया जाना चाहिए तथा उपकरणों को कीटाणुरहित बनाने के लिए बोयलर का उपयोग करें और उपकरणों को पानी में उबाल आने के कम सम कम 20 मिनट बाद तक उबलने के बाद ही प्रयोग करें। इस प्रशिक्षण शिविर में बार्बरों को ट्रिपल लेयर वाले Mask पहनने होंगे तथा हर व्यक्ति के बाल काटने से पहले और बाद में दुकान व औजारों को सैनिटाईज करने तथा हैंड वॉश बेसिन में स्वच्छ, गर्म और बहता पानी का इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया है। नाइयों को बताया गया की, एक अलग सिंक में सफाई उपकरण के लिए स्वच्छ, गर्म पानी उपलब्ध होना चाहिए। दुकान व सैलून के प्रवेश द्वार और दुकान के अंदर लिक्विड हैंडवाश व 70 प्रतिशत अल्कोहल आधारित हैण्ड रब उपलब्ध होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कचरे के निपटान हेतु कूडादान उपलब्ध होना चाहिए तथा हर सुबह और शाम को परिसर और दुकान में एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट के साथ पोछा लगना चाहिए।



Comments