SIU ने बरामद किए थे Opium के 25,748 Plants
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव मानलीधार के Opium की खेती के आरोपी सुमेर सिंह उर्फ सोमदत्त को अदालत द्वारा सोमवार तक की पुलिस हिरासत में भेजा गया। संगड़ाह थाने से Video Conference के माध्यम से शुक्रवार को आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया। SIU टीम ने गुरुवार को मादक द्रव्य अफ़ीम की खेती का पर्दाफाश किया। Police के अनुसार सुमेर सिंह उर्फ सोमदत्त के लहसुन के खेत से 25 हजार 748 अफीम के पौधे बरामद हुए थे। आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर ने स्थानीय पुलिस की वजाय जिला सिरमौर के आला अधिकारियों को इतने बड़े पैमाने पर हो रही मादक पदार्थ की खेती की सीधी जानकारी दी थी। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, आरोपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश किया गया तथा उसे सोमवार तक की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।संगड़ाह Hospital को मिला एक करोड़ का अतिरिक्त बजट
8 साल से लंबित Building के जल्द तैयार होने की उम्मीद
लॉक डाउन के चलते लटके विद्युत Subdivision की भी जल्द होगी Testing
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में संबंधित अधिकारियों की लापरवाही तथा सरकारी अनदेखी से लटकी करोड़ों की परियोजनाओं के Lock-Down में मिली छूट के चलते जल्द पूरी होने की उम्मीद जगी है। इसी कड़ी में हाल ही में आठ साल से लंबित अस्पताल भवन को एक करोड़ का अतिरिक्त बजट मिल चुका है। करीब 5 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले संगड़ाह Hospital भवन के अलावा 5 करोड़ का विद्युत सबस्टेशन व बस अड्डा भवन आदि परियोजनाएं भी तालाबंदी के चलते डेढ़ माह से प्रभावित अथवा बंद रही। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन तैयार नहीं हो सका। शुरुआती सात वर्षों तक जहां उक्त भवन राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की बदौलत लंबित रहा, वहीं अब स्वास्थ्य निदेशालय से लगभग शेष बजट न मिलने तथा लाक डाउन के चलते उक्त भवन का निर्माण कार्य लटक गया था। लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अस्पताल भवन का 90 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है तथा यहां बिजली पानी, लिफ्ट व फिनिश जैसे शेष कार्य शेष है। पिछले आठ माह में अधिशासी अभियंता संगड़ाह द्वारा शेष पौने तीन करोड़ का बजट जारी किए जाने को लेकर तीन बार हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक तथा CMO को लिखे जाने के बाद इस सप्ताह एक करोड़ की राशि प्राप्त हुई। पहली अप्रैल 2017 को शिलान्यास के बावजूद 5 करोड़ 7 लाख की लागत से बनने वाला 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह भी अब तक चालू नहीं हो सका है। अढ़ाई साल से लंबित उक्त परियोजना की निर्माण अवधि हालांकि मार्च 2018 निर्धारित की गई थी, मगर अब तक सबस्टेशन चालू नहीं हो सका है। विभाग के संबंधित अधिकारियों के मुताबिक इस विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य हालांकि लगभग पूरा हो चुका है तथा लॉक डाउन के चलते शेष कार्य रुक गया था। इसके अलावा Bus-Stand भवन संगड़ाह के लिए परिवहन मंत्री द्वारा 28 मई 2018 को की गई घोषणा के मुताबिक हालांकि 20 लाख का शुरुआती बजट भी स्वीकृत हो चुका है, मगर ग्रामीण विकास विभाग की ढ़ाई बीघा भूमि Transfer होने संबंधी औपचारिकताएं पूरी होना शेष है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कुणाल साहनी के अनुसार सबस्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा लाइन की टेस्टिंग होना शेष है। गत 27 नवंबर विद्युत विभाग के निदेशक विपिन पाल व अधिशासी अभियंता संजीव माड़िया उक्त सबस्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग अस्पताल भवन के करीब पौने तीन करोड़ के बजट में से एक करोड़ का बजट जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, एक माह के भीतर बिजली, पानी व लिफ्ट की व्यवस्था तथा फिनिश जैसे काम पूरे किए जा सकते हैं।
SDM ने WhatsApp पर 1 दिन में जारी किए 20 Curfew Pass
संगड़ाह। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार द्वारा शुक्रवार को 20 लोगों को WhatsApp पर ही Curfew पास जारी किए गए। सिरमौर जिला के इस दुर्गम इलाके में बसों की आवाजाही बंद होने के चलते ग्रामीणों के मिनी सचिवालय तक पहुंचाना आसान नहीं है। लोग व्हाट्सएप पर ही Application भेज रहे हैं तथा प्रशासन द्वारा भी इसी चैनल से अनुमति दी जा रही है। हर रोज लोगों को इस तरह अनुमति पत्र अथवा पास जारी किए जा रहे हैं। एसडीएम IAS राहुल कुमार ने लोगों से ईपास के माध्यम से आवेदन करने की अपील की।
सिरमौर में अब सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक Curfew में रहेगी ढील : DM
नाहन - जिला प्रशासन सिरमौर ने Curfew में दी जा रही ढील को अब 7 घंटों तक बढ़ा दिया है। अब दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि, प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि केवल कर्फ्यू में दी जा रही ढील की अवधि को बढ़ाया गया है बाकि सभी निर्देश पूर्व में जारी आदेशों के अमरूप ही रहेंगे।
श्रमिक वर्ग राष्ट्र निर्माण की नींव : Dr बिन्दल
लाॅक डाउन और Curfew में श्रमिकों व रोजगार को प्राथमिकता
नाहन- BJP प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि, श्रमिक वर्ग राष्ट्र की नींव है तथा कोई भी मजदूर भूखा न सोये इसके लिए प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चल रहे कफर्यू और Lockdown के बीच विकास कार्यों को पुनः आरम्भ किया है, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के साधन पुनः सृजित हो सकें। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 33 पंचायतों में मनरेगा सहित 14वें वित्तायोग से सम्बन्धित सभी कार्यों को पुनः आरम्भ किया गया है। इसी प्रकार लोक निर्माण, जलशक्ति विभाग, नगर परिषद के अलावा अन्य सरकारी विभागों द्वारा सभी जरूरी विकास कार्यों को पुनः आरम्भ कर दिया गया है।
डा. बिन्दल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए मनरेगा और 14वें वित्तायोग के तहत करीब 150 विकास कार्यों को पुनः आरम्भ किया गया है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वार 6 करोड़ रुपये की लागत से सैनवाला-बर्मा पापड़ी सड़क, 1.50 करो़ड़ रुपये की लागत का सीएलसी भवन नाहन, 26 लाख रुपये से कोविड लैब निर्माण, 42 लाख रुपये की लागत से डिग्री काॅलेज के पुराने सांईस भवन में आयुर्वेद अस्पताल के कार्य के शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मात्तर-भेड़ों सड़क 5 करोड़ रुपये, जमटा-कत्याड़ सड़क 2 करोड़ रुपये, उप-स्वास्थ्य केन्द्र मोगीनंद में 30 लाख रुपये, सलानी-टेडी बरोटी सड़क आदि के निर्माण कार्यों को पुनः आरम्भ कर दिया गया है। इसके अलावा नाहन शहर की मुख्य सड़कों में टाईल बिछाने के कार्य को भी पुनः शुरू किया गया है। नगर परिषद के तहत 32 कार्यों को भी पुनः आरम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि, 52 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल योजना के तहत नाहन शहर में 9 करोड़ रुपये की लागत से टैंक टू टैंक पाई लाईन बिछान के कार्य को पुनः आरम्भ कर दिया गया है। इसी प्रकार पेयजल योजना के कार्य को पुनः आरम्भ करते हुए व सिंचाई योजनाओं के कार्यों को भी पुनः शुरू किया गया है। डॉ बिन्दल कहते हैः ‘‘मजदूर और श्रमिक वर्ग हमारे राष्ट्र की नींव है। निर्माण कार्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुनः आरम्भ करने के लिए कहा है।
Comments
Post a Comment