कोरोना काल मे संगड़ाह में 4 माह से 108 Ambulance सेवा बंद

दो माह में क्षेत्र में जा चुकी है 16 Corona पॉजिटिव मरीजों की जान 

प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों के लिए निजी गाड़ी हायर कर की गई है एंबुलेंस की व्यवस्था 

संगड़ाह। स्वास्थय खंड संगड़ाह में इस गत दो माह मे 16 कोविड पॉजिटिव मरीजों की जान जाने के बावजूद यहां मूलभूत स्वास्थय सुविधाए न मिलने से क्षेत्रवासी चिंतिंत है।‌ इलाके में गत दो माह मे न केवल कोरोना पॉजिटिव बढ़ी बल्कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच मृत्यु दर भी बढ़ी। विभाग व प्रशासन के अनुसार इस माह पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रही है। स्वास्थय खंड में कोरोना संक्रमण का मुख्य कारण शादी समारोह व गावों में आयोजित होने वाले अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न किया जाना समझा जा रहा है। गत माह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में निजी ऑक्सीमीटर से कोरोना संभावित वाले लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाना भी इलाके के भाजपाई सामुदायिक कोरोना संक्रमण का कारण मान रहे है, हालांकि कांग्रेस नेता व विधायक इन आरोपों को राजनीती से प्रेरित बता रहे हैं। 
कोरोना का प्रकोप जारी होने के बावजूद उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएचसी मे केवल दो डॉक्टर के मौजूद है तथा यहां 108 एंबुलेंस पिछले 4 माह से बंद है। विभाग व 108 प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचसी संगड़ाह मे मौजूद 108 एंबुलेंस गत 5 फरवरी को सरकार द्वारा निर्धारित किलोमिटर की दूरी तय करने के बाद नियमानुसार कंडम हो चुकी है और नई एंबुलेंस प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई है। इतना ही नही स्वास्थय खंड के 26 मे से 14 हेल्थ सबसेंटर में एक भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नही है। करीब 90 हजार की आबादी वाले इस स्वास्थय खंड के लिए संगड़ाह सीएचसी में केवल एक आक्सीजन बेड उपलब्ध है। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अनुसार वह संगड़ाह मे 108 एंबुलेंस तथा बेहतर स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मुद्दे पर मुख्यमन्त्री को मांग पत्र सौंप चुके हैं। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर के अनुसार वह खाली पदों का मामला कईं बार उच्च अधिकारियों अथवा विभाग के समक्ष उठा चुके है। उन्होने कहा कि, मौजूद संसाधनों के मुताबिक बेहतरीन स्वास्थय सुविधाए उपलब्ध करवाए जाने के प्रयास जारी है। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी के अनुसार गत माह यहां कोविड मरीजों के लिए एक निजी गाड़ी हायर कर एंबुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पुराने तहसील कार्यालय मे 10 बिस्तर वाला आइसोलेशन सेंटर भी तैयार किया जा चुका है।

बसें चलने से बाजार मे बढ़ी खरीदारों की संख्या 

संगड़ाह में खुश नजर आए दुकानदार 

संगड़ाह। कोरोना कर्फ्यू में ढील अथवा दुकानें खुलने का समय 3 घंटे बढ़ाए जाने तथा क्षेत्र में बुधवार से सभी बसें चलने के कारण बस अड्डा बाजार काफी भीड़ भाड़ दिखाई दी। अधिकतर दुकानदारों के अनुसार आज खरीदारी भी सामान्य से ज्यादा हुई, हालांकि कुछ दुकानदारों ने भीड़ बढ़ने के बावजूद खरीदार न बढ़ने की बात भी कही। क्षेत्र में जहां सोमवार से सरकारी बसें चल पड़ी वहीं, बुधवार को निजी बस ऑपरेटर भी हड़ताल खत्म कर बस सेवा शुरू कर चुके हैं। चाय व मिठाई का कारोबार करने वाले कुछ दुकानदारों ने ढाबों मे रात दस बजे के बाद तक खाने की टेक अवे सर्विस की छूट के दौरान चाय व मिठाई आदि की बिक्री से उन्हे नुक़सान होने की भी बात कही। बहरहाल बाजार में भीड़ भाड़ बढ़ने से दुकानदार खुश नजर आए। 


स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में आज 241 लोगों को लगी कोविड वैक्सीन 


संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में बुधवार को तीन जगह आयोजित 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन सेशन के दौरान कुल 241 लोगों द्वारा को कोविशिल्ड की पहली डोज़ लगाई गई। इस दौरान सीएससी हरिपुरधार में जहां 83 लोगों द्वारा वैक्सीन लगाई गई, वहीं पीएचपी कोटी-धीमान में 76 तथा कुफ्फर मे 82 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। विभाग द्वारा आज सीएससी संगड़ाह व नौहराधार मे 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन सेक्शन नहीं रखे गए थे। कार्यवाहक BMO संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, स्वास्थ्य खंड में आज कुल 241 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई तथा हरिपुरधार, कुफ्फर व कोटी-धीमान मे वैक्सीनेशन सेक्शन रखे गए थे।

सिरमौर में 18 जून को 25 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन


17 जून को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच Book करना होगा Slot


नाहन। जिला सिरमौर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 18 जून को 25 स्थानों पर टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए उन्हें 17 जून को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अपना स्लॉट कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर बुक करना होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि 18 जून को धगेड़ा स्वास्थ्य खंड के तहत डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन और सिविल अस्पताल ददाहू में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, स्वास्थ्य उप केंद्र तारूवाला, स्वास्थ्य उप केंद्र मिश्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरउ, स्वास्थ्य उप केंद्र बहराल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना में कोरोना टिका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, सिविल अस्पताल सराहां, सिविल अस्पताल राजगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटिपतोग, स्वास्थ्य उप केंद्र ढली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्लोग में टीकाकरण किया जाएगा।संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोहराधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोकर और स्वास्थ्य उप केंद्र पिपलीघाट में तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिम्बी और सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा। CMO ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, पंजीकरण के दौरान इस्तेमाल किए मूल दस्तावेज और अपॉइंटमेंट बुकिंग का एसएमएस टीकाकरण स्थल पर अपने साथ सत्यापन के लिए लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि उसी व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा जिसका ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत स्लॉट बुक होगा।


 

Comments