बाल विकास तथा स्वास्थय विभाग ने करवाया सर्वेक्षण
नाहन। सिरमौर के बच्चों में कुपोषण का स्तर राष्ट्रीय स्तर से कम है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित पोषण अभियान के अतंर्गत जिला स्तरीय अभिसरण कमेटी की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि, गत दिनों राज्य स्तर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिला सिरमौर के बच्चों में कुपोषण का स्तर अधिक होने के संकेत दिए थे, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के साथ मिलकर खण्ड स्तर पर बच्चों मे कुपोषण के स्तर की जांच की।उन्होने बताया कि, नाहन खण्ड में सर्वेक्षण के दौरान 1178 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 4 जबकि, मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 46 पाई गई है। 154 बच्चों में बौनापन और 109 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। पच्छाद खण्ड में 601 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 13 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 47 पाई गई है और 43 बच्चों में बौनापन जबकि 19 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। संगडाह खण्ड में 1005 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 18 व मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 60 पाई गई है। इसके अलावा 49 बच्चों में बौनापन, जबकि 37 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं।
शिलाई खण्ड में 590 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 0 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 22 पाई गई है और 54 बच्चों में बौनापन जबकि 18 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। राजगढ खण्ड में 3349 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 10 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 159 पाई गई है और 90 बच्चों में बौनापन जबकि 164 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। पांवटा खण्ड में 2084 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 16 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 48 पाई गई है और 11 बच्चों में बौनापन जबकि 07 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं।
बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोरोना के टीके लगवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जिला के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पानी के नल लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को आगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माणाधीन भवनों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र नेगी ने जिला स्तरीय अभिसरण कमेटी के समक्ष संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके पराशर, परियोजना अधिकारी एवं ग्रामीण विकास अभिकरण कल्याणी गुप्ता, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेन्द्र देव, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा सहित जिला के सभी बाल विकास अधिकारी भी उपस्थित थे।
संगड़ाह में Health Workers के 50 मे से 42 पद खाली
कर्मचारी न होने से दर्जन भर हेल्थ सबसेंटर में लगे ताले
कोरोना काल मे फार्मासिस्ट व डॉक्टर के भी आधे पद खाली
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 25 हेल्थ सबसेंटर में से केवल आठ में ही एक-एक कर्मचारी मौजूद है, जबकि अन्य स्थानो पर आम तौर पर ताले जड़े रहते हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड में हेल्थ वर्कर के कुल 50 पद स्वीकृत है, जिनमें से अन्य 42 पद खाली पड़े हैं। कोरोना काल में क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पद व स्वास्थ्य संस्थानों में ताले लगाने की नौबत आना चर्चा में है। पुरूष व महिला स्वास्थय कार्यकर्त्ताओं के अलावा में फार्मासिस्ट के भी 8 पद खाली है, जबकि स्वास्थ्य खंड मुख्यालय पर चीफ फार्मासिस्ट का पद स्वीकृत ही नहीं है। संगड़ाह में तैनात एक मात्र फार्मासिस्ट को न केवल स्वास्थ्य खंड के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को दवाइयां व अन्य जरूरी उपकरण पहुंचाने पड़ते हैं, बल्कि कोरना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन संबंधी काम भी देखने पड़ रहे हैं। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएससी में केवल दो ही डॉक्टर मौजूद है। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अनुसार क्षेत्र में बेहतर स्वास्थय सुविधाओं को लेकर वह मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप चुके हैं। कार्यवाहक BMO संगड़ाह डॉ कृष्णा ने बताया कि, क्षेत्र में खाली पड़े स्वास्थ्य कर्मियों के पदों को लेकर समय-समय पर विभाग को रिपोर्ट भेजी जाती है।
संगड़ाह Block में आज 926 लोगों को लगी कोविड वैक्सीन
क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन युद्ध स्तर पर जारी है 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में मंगलवार को कुल 926 युवाओं को कोविड वैक्सीन लगाई गई। गत सप्ताह तक हालांकि क्षेत्र में 18 से 44 साल के लोगों को online रजिस्ट्रेशन अथवा Slot book करवाना पड़ता था, मगर अब बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीनेशन चल रहा है, जिसके चलते भारी संख्या में लोग कोई वैक्सीन लगा रहे हैं। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, आज ब्लाक में कुल 926 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी। पीएससी लाना-चेता में जहां सबसे ज्यादा 200 लोगों द्वारा कोवीशील्ड की पहली डोज लगाई गई, वहीं हरिपुरधार ने 198 तथा संगड़ाह में 133 लोगों द्वारा Covid वैक्सीन लगाई गई।
Comments
Post a Comment