मंदिर सेवा समिति के संयोजक बलवीर ठाकुर ने बताया कि, विगत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते शिव प्रतिमा के कार्य निर्माण में विलंब हुआ, लेकिन इन दिनो निर्माण में तेजी लाई गई है। उन्होंने बताया कि, शिव प्रतिमा के बनने से उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार इलाके मे पर्यटन विकास को चार चांद लग जाएंगे। इससे लोगों को स्वरोजगार के अवसर के अवसर भी प्राप्त होंगे। मंदिर समिति पदाधिकारी अनिल ठाकुर, अनिल शर्मा, सुरेंद्र चौहान व वेद ठाकुर ने कहा कि, प्रतिमा का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
पहली जुलाई से खुलेंगे सिरमौर के सभी मंदिर व धार्मिक स्थल
50 प्रतिशत क्षमता के साथ अन्तर्राज्यीय परिवहन सेवा भी होगी आरम्भ
नाहन । कोरोना कर्फ्यू के दौरान हिमाचल प्रदेश के मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर जो प्रतिबंध लगाए गए थे उन्हें कल 1 जुलाई से हटा दिया जाएगा। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार अब जिला सिरमौर के सभी धार्मिक स्थल कल से मानक संचालन प्रक्रिया के साथ केवल दर्शनों के लिए खोल दिए जाएगें। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने दी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु दर्शन के दौरान Mask व सामाजिक दूरी का पालन आवश्यक रूप से करें। दर्शन के दौरान मूर्तियों व मंदिर की घंटियों को छूने की अनुमति नहीं होगी और न ही मन्दिर परिसर में प्रसाद व आचमन वितरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि आदेशानुसार सभी धार्मिक स्थलों के अंदर हवन, भजन, विवाह और मुन्डन संस्कार की अनुमति नहीं होगी और न ही मन्दिर परिसर में बनी सरायों में श्रद्धालुओं को ठहरने की अनुमति होगी।
इसके अतिरिक्त 1 जुलाई से प्रदेश में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अन्तर्राज्यीय परिवहन सेवा भी आरम्भ होगी जिसके लिए सवारियों को भी मानक संचालन प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से जिला के सभी सरकारी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ कार्य करेगें जिसके लिए सभी कार्यालयों में कर्मचारियों को कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करना होगा। इसके अतिरिक्त, कल से जिला के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई को भी खोलने की अनुमति दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की दर 8.4 प्रतिशत है और फिलहाल कोरोना के 72 एक्टिव केस हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है इसलिए कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाना अनिवार्य है ताकि कोविड वायरस संक्रमण से बचा जा सके।
Bank कृषि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऋण उपलब्ध करवाएं
वार्षिक ऋण योजना के अतंर्गत वित्त वर्ष 2021-22 में 2,660 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य
नाहन । सिरमौर के बैंक कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक लोन उपलब्ध करवाए और सभी बैंक जिला ऋण योजना के अतंर्गत हर क्षेत्र में ऋण आबंटन के अपने लक्ष्य को पूरा कर और विभागों द्वारा बैंकों को लोन स्वीकृति दिए गए मामलों को प्राथमिकता के आधार पर पास करना सुनिश्चत करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंकों के अधिकारियों को दिए । अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर वार्षिक ऋण योजना पत्रिका का विमोचन करते हुए बताया कि इस वर्ष 2,660 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जोकि गत वर्ष 2,350 करोड़ रुपए था। वार्षिक ऋण योजना 2021-22 में कृषि क्षेत्र के लिए 797.77 करोड़ रुपये, सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उद्योगों के लिए 853.12 करोड़ तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 349.11 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 660 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंकों से आग्रह किया है कि वह अपने वार्षिक ऋण लक्ष्य हर हालत में प्राप्त करें एवं गरीब लोगों के कल्याण के लिए लागू कि गई सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उधयोगों के लिए कोविड 19 महामारी के कारण लागू की गई सहायता योजना का इन उद्योगों को भरपूर लाभ पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर UCO Bank के अग्रणी जिला प्रबन्धक सिरमौर राजीव अरोड़ा ने बैंको से आग्रह किया कि वो वार्षिक ऋण योजना 2021-22 में दिए गए लक्ष्यों कि प्राप्ति के लिए अभी से कार्य आरम्भ कर दें ताकि इन लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2021 तक पिछले वर्ष में वार्षिक ऋण योजना 2020-21 में दिये गए लक्ष्यों का 105 प्रतिशत प्राप्त किया गया है तथा इस वर्ष भी बैंकों से शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की आशा है। इस मौके पर निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रिशिक्षण संस्थान राकेश वर्मा ने बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रिशिक्षण संस्थान से संबंधित पिछले तिमाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर LDO IRB भरत आनंद ने Online माध्यम से जिला के सभी बैंक अधिकारियों को अपना संदेश दिया।
संगड़ाह College में 2st Day 121 छात्र देंगे वार्षिक परीक्षा
कोविड नियमों का किया जाएगा पालन
संगड़ाह। Covid नियमों में ढील दिए जाने के उपरांत हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में वीरवार से वार्षिक परीक्षाएं आरंभ हो रही है। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में गुरुवार को 121 छात्र राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा देंगे। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ देवराज शर्मा ने बताया कि, कोविड SOP का पालन करते हुए महाविद्यालय में परीक्षाएं करवाई जा रही है। परीक्षा से पूर्व ही पूरे महाविद्यालय परिसर को सैनिटाइज किया गया है। उन्होंने बताया छात्रों की थर्मल स्कैनिंग व हाथों को सेनेटाइज करने के उपरांत ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा इसके अलावा 1 सीट छोड़कर एक छात्र को बैठाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, यदि किसी छात्र में बुखार या कोविड-19 की शिकायत पाई जाती है तो उसके लिए अलग से एक कमरे में बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के पास रोल नंबर का होना अति आवश्यक है बिना रोल नंबर के छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। बीए अंतिम वर्ष में कुल 153 छात्र हैं जिसमें से 90% छात्रों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा कई छात्रों ने अपने स्तर पर औषधालय जाकर वैक्सीन लगवाई है। 15 जून से द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं भी आरंभ हो जाएंगी।
Comments
Post a Comment