चूड़धार में पानी न होने से सभी सार्वजनिक शौचालयों पर लगे ताले

उठाऊ पेयजल योजना बंद होने तथा बारिश थमने से बूंद -बूंद को तरसे श्रधालु
संगड़ाह। प्रमुख आस्था स्थल चुड़धार में पिछले 1 साल से Lift Drinking Water Scheme बंद होने तथा बारिश का दौर थमने से सैंकड़ों श्रद्धालु बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं। आलम यह है की, बिन पानी यहां मौजूद सभी दो दर्जन सार्वजनिक शौचालयों पर ताले लग गए हैं तथा विभाग व प्रशासन की अनदेखी से लोग खुले मे शौच करने पर मजबूर है। नवरात्रों के चलते इन दिनों हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से हर रोज यहां श्रदालु चूड़धार पहुंच रहे है। पानी की किल्लत होने से विशेषकर महिलाओं को खुले मे शौच करने मे भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और हाथ धोने तथा खाना खाने के लिए भी कईं बार नही मिल रहा है। घंटों की पैदल यात्रा के चलते लोग अपने साथ भी ज्यादा पानी ले जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं। मंदिर के पुजारियों व सेवा समिति सदस्यों द्वारा गत सप्ताह तक बरसात में पानी इकठ्ठा किया जा रहा था, जो अब खत्म हो गया है। यहां बने Store/ Supply Tanks मे भी लीकेज के चलते पानी नही टिक पा रहा है। मंदिर के पुजारी भगतराम, पंडित सत्यपाल व केवलराम, आश्रम के संचालक स्वामी कमलानन्द व चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा आदि ने बताया कि, चूड़धार खड्ड से बनी लिफ्ट एक वर्ष से बंद है और इस बारे में विभाग को कई बार अवगत किया जा चुका है। मंदिर कमेटी अथवा SDM चौपाल के माध्यम से भी पानी की राशनिंग शुरू होना शेष है। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता कुपवी दिनेश सकलानी ने कहा कि, पहले बिजली विभाग का ट्रांसफर जल गया था और उसके बाद लिफ्ट योजना की मोटर खराब हुई थी। योजना के दोनो पंप ठीक करवाए जा चुके हैं और जल्द लिफ्ट चालू हो जाएगी। चूड़धार स्थित टैंक भारी बर्फबारी से बार-बार खराब हो रहे है अब इनमे नई तकनीक से जिंक एल्युमिनियम प्लेट डाली जाएगी। इस काम के टेंडर हो चुके हैं।

SK Tailor ने बड़ग School में वितरित किए 350 मास्क 

अब तक निशुल्क बांट चुके हैं 21,900 Mask 

संगड़ाह। बस अड्डा बाजार संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले एसके टेलर द्वारा सोमवार को क्षेत्र की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ग में छात्रों को 350 Mask वितरित किए गए।‌ पिछले डेढ़ साल मे इस टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के 2 दर्जन के करीब स्कूल व College सहित विभिन्न पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी दफ्तरों में भी मास्क वितरित किए जा चुके हैं।‌ Lock Down लागू होने से पहले ही 14 मार्च 2020 से प्रधानमंत्री मोदी की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने निशुल्क मास्क वितरण शुरू किया। टेलर के अनुसार क्षेत्र में सभी को कोरोना वैक्सीन न लगने तक वह अपना अभियान जारी रखेंगे। सिलाई से बचने बाले कपड़े से वह ज्यादातर मास्क तैयार करने है। गौरतलब है कि, इससे पूर्व वर्ष Plastic Free India अभियान में भागीदारी अथवा कपड़े के बैग निशुल्क बांटने के लिए वर्ष 2020 मे जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर उक्त टेलर को सम्मानित भी किया जा चुका है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ग के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोहन सिंह ने मास्क वितरित करने के लिए सुरेश कुमार उर्फ एसके का धन्यवाद किया।

SHO संगड़ाह ने Drivers व आम लोगों को किया जागरूक 

MC Act की नई दरों व Covid SOP पर दी जानकारी 

संगड़ाह । थाना प्रभारी संगड़ाह रोशन लाल धौटा द्वारा सोमवार को मुख्य बाजार संगड़ाह में चालकों व आम लोगों को एमवी एक्ट की नई दरों व कोरोना SOP के प्रति जागरूक किया गया।‌ इस दौरान उन्होंने सभी दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने व अन्य वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने वाहन दुर्घटनाओं से बचाव, Police की योजनाओं, विभिन्न हेल्पलाइन तथा सामुदायिक पुलिस योजना के बारे में भी लोगों को बताया। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम के बाद पुलिस द्वारा एमबी एक्ट की अवहेलना करते पाए गए चालकों के चालान भी किए गए।‌ गौरतलब है कि, थाना प्रभारी संगड़ाह मेहर चंद के लंबी छुट्टी पर होने के चलते हाल ही में रौशन लाल ने यहां एसएचओ का कार्यभार संभाला है। 

संगड़ाह School मे 491 में से 327 Students रहै मौजूद 

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते दिखे छात्र 

संगड़ाह। Modal 10+2 School संगड़ाह में सोमवार को आठवीं से 12वीं तक के सभी छात्रों की कक्षाएं शुरू होने के पहले दिन 67 फीसदी छात्र मौजूद रहे। कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार ने बताया कि, स्कूल मे मास्क व Social Distancing का पूरा ध्यान रखा गया। तथा कक्षाएं शुरु होने से पहले स्कूल परिसर को सेनेटाइज भी किया गया। स्कूल में 8वीं से 12वीं तक के कुल 491 मे से 327 छात्र उपस्थित रहे।

Banks के माध्यम से 464 लाभार्थियों को वितरित किए 24 करोड के ऋण पत्र @ DC सिरमौर

नाहन । जिला सिरमौर के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए 464 लाभार्थियों को विभिन्न बैकों के माध्यम से 24 करोड़ 5 लाख रूपये के ऋण पत्र वितरित करते हुए उपायुक्त राम कुमार गौतम ने कहा कि, यह राशि जिला की आर्थिकी को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। DC सिरमौर ने अग्रणी बैंक द्वारा आज यहां चैगान मैदान में आयोजित एक दिवसीय ऋण उन्मुख कदम एवं ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि, ऋण के द्वारा जहां एक ओर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होते है, वहीं दूसरी ओर देश की आर्थिकी भी मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि, बैंक तथा देश की आर्थिकी के बीच ग्राहक महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में कार्य करता है।

DC ने कहा कि बैंक दुर्गम क्षेत्र के लोगों के लिए ऋण की व्यवस्था करवाए तथा मेलों, शिविरों तथा बैंक मित्रों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी पहूंचाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना आरम्भ की गई है, जिसमें 25 से 45 वर्ष के युवाओं को 25 से 35 प्रतिशत अनुदान पर 1 करोड़ रूपये तक के ऋण उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस पर उन्हें प्रथम 3 वर्ष के लिए 5 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान भी प्रदान किया जाता है। पिछले वर्ष जिला में इस योजना के अंतर्गत 211 पात्र व्यक्तियों को 8 करोड़ 20 लाख के ऋण उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बैंको से आने वाले समय में अपनी सेवाओं को ओर बेहतर करने का आह्वान करते हुए कहा कि, बैंक अपने ग्राहकों को Lone लेने के समय सहायता प्रदान करें ताकि ग्राहक कोे लोन लेते समय कठिनाई का सामना न करना पडे़। इस मौके पर उपायुक्त ने जिला में कार्यरत 13 विभिन्न बैंको द्वारा लगाए गए हेल्पडेस्क का भी निरिक्षण किया। इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक युको बैंक शिमला एस.एस. नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बैंक द्वारा लोगों को दी जा रही विभिन्न प्रकार की सेवाओं बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में प्रबन्धक अग्रणी बैंक राजेश अरोड़ा, सर्कल हेड़ पीएनबी संजीव कुमार, LDO IRB शिमला भरतराज आनन्द सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


 

Comments