राज्य उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर बोले कर्मचारी गुलाम नही है
शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने Congress MLA को सीधा जवाब दिया है। उन्होने कहा कि, प्रदेश के कर्मचारी वर्ग किसी के गुलाम नही है, जिन्हें आप कहीं भी पटक दोगे। डॉ मामराज पुंडीर ने शिमला ग्रामीण के कांग्रेस MLA विक्रमादित्य की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि, इस प्रकार के बयानों से वह प्रदेश के कर्मचारी वर्ग में डर पैदा करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि, कर्मचारियों ने हमेशा प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है।
डॉ पुंडीर ने कहा कि आप जिस परिवार से आते है उनका प्रदेश का कर्मचारी वर्ग और प्रदेश की जनता सम्मान और इज्जत करती है। हिमाचल प्रदेश का कर्मचारी वर्ग प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहा है उन्हें आप जैसे लोगो का सहयोग चाहिए। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि, प्रदेश में जिस की भी सरकार आये, कर्मचारी सरकार के साथ दिल से काम करता है। उन्होने कहा कि, बेहतर होगा आप उक्त बयान पर खेद व्यक्त करें। डॉ पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चार लाख से ज्यादा कर्मचारी वर्ग है, जिनके साथ लाखो परिवार जुड़े है।भौण-कड़ियाण पंचायत ने सम्मानित की नवोदय के लिए चयनित छात्राएं
संगड़ाह। शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला भौण-कड़ियाण से नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित 4 छात्राओं को शनिवार को गांधी जयंती पर पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। पहली बार क्षेत्र के किसी सरकारी स्कूल से एक साथ चार बच्चे नवोदय के लिए चयनित हुए और खास बात यह है कि, सेलेक्ट होने वाली चारों बेटियां हैं। स्कूल के प्रभारी शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि, यहां कुल 76 छात्र छात्राएं है, जिनमें 16 साल ने इस साल पांचवी की परीक्षा पास कर छठी में प्रवेश लिया। सुचिता, सिमरन, ज्योति व आरुषि का नवोदय के लिए चयन हुआ तथा सिरमौर के कुल 80 छात्रों ने यह परिक्षा पास की। पंचायत प्रधान राजेश शर्मा द्वारा इन छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
भाजपा युवा मोर्चा ने चलाया सफाई अभियान
पाबो-पाणी जल स्रौत्र से उठाया प्लास्टिक का कचरा
संगड़ाह। भाजपा युवा मोर्चा मंडल के द्वारा शनिवार को संगड़ाह माइन के समीप पाबो-पाणी नामक स्थान पर सफाई अभियान चलाया गया। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर मौजूद इस प्राकृतिक जल स्रोत के आसपास यात्रियों व पर्यटकों द्वारा काफी कचरा तथा गंदगी फैलाई गई थी तथा कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित इस स्थान की काफी अरसे से सफाई किसी ने नहीं की थी। युवा मोर्चा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया, इस दौरान युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जल शक्ति विभाग हर रोज करे पानी की गुणवत्ता की जांच @ DC
नाहन । उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जल शक्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, प्रतिदिन पानी सप्लाई करने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच अवश्य करे और उसकी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करे। राम कुमार गौतम शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में जल शक्ति विभाग के जल जीवन मिशन के तहत आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। DC ने विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि हर गांव में 5 महिलाओं को पानी के परिक्षण का प्रशिक्षण योग्यता के आधार पर 31 अक्टूबर 2021 तक देना सुनिश्चित करें ताकि पानी के परिक्षण को बढ़ाया जा सके। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक को भी यह प्रशिक्षण 31 अक्टूबर तक प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो इस वर्ष नल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे शीघ्र पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त, ग्राम कार्य योजना की पूरी जानकारी स्थानीय लोगों से साँझा की जाए और उनकी ज़रूरतों को कार्य योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर विकास खण्ड के मासिक लक्ष्य रखे जाएं और उन्हें पूरा किया जाए। बैठक में अधिशासी अभियन्ता आशीष राणा ने बताया कि, जल जीवन मिशन के तहत कुल 121248 घरों को कवर किया जाना है जिसमें से मार्च 2021 तक 85304 को कवर किया जा चूका है। वर्ष 2021-22 में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 18204 घरों को कवर करने का लक्ष्य है जिसमें 11674 घर अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति बस्तियों में हैं। बैठक में बताया गया कि क्षेत्र परिक्षण किट प्रशिक्षण के लिए जिला की कुल 259 पंचायतों में से अभी तक 101 पंचायतों को कवर करते हुए 505 महिलाओं को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस वर्ष क्षेत्र परिक्षण किट के माध्यम 1579 स्कूलों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अभी तक 1077 स्कूलों को कवर किया जा चूका है। इसी प्रकार, जिला की कुल 1486 आंगनवाड़ी केंद्रों में से अभी तक 1263 को कवर किया जा चूका है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी और विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment