DC से की अवैध ढारा बनाकर बंद की गई सड़क को चालू करने की मांग

मरीज पीठ पर उठाने पर मजबूर हुए आधा दर्जन गांव के लोग 

प्रभावशाली शख्स ने अवैध ढारे से बंद की 3.28 करोड़ ₹ की सड़क

2 माह मे अधिशासी अभियंता संगड़ाह से कईं शिकायतें कर चुके हैं ग्रामीण

संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 3 करोड़ 28 लाख से बन रहे जंदरायण-सनग मार्ग को एक प्रभावशाली शख्स द्वारा अवैध ढारा बनाकर बंद किए जाने की शिकायत शनिवार को इलाके के आधा दर्जन गांव के लोगों ने Deputy Commissioner सिरमौर को सौंपी। दो माह से सड़क बंद होने से ग्रामीण मरीजों को पीठ पर उठाकर अस्पताल ले जाने पर मजबूर हो चुके हैं, क्योंकि उक्त शख्स ने Ambulance अथवा छोटी गाड़ी के लायक रोड़ भी नही छोड़ा। लिहाजा ग्रामीणों ने उपायुक्त सिरमौर के पास पहुंचकर इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। वर्ष 2014 मे नाबार्ड से बनने वाली इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, हालांकि विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से अब तक यह सड़क पक्की नही हो सकी। दो माह पहले बीचोंबीच इस कच्चे ढारे के निर्माण कार्य के शुरू होने के बाद से अब तक ग्रामीण कईं शिकायतें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह को कर चुके हैं। 
ग्रामीणों ने बताया कि, इस मामले मे गत 5, अक्टूबर को Chief Minister को भी लिखा जा चुका है और पत्र की प्रति प्रदेश High Court को भी भेजी गई है। बावजूद इसके अब तक सड़क से अवैध कब्जे को हटाया न हटाए जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष है। नाहन में DC से मिल चुके ग्रामीणों का कहना है कि, 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क से कब्जा न हटने से किसानों को अपनी फसलों को बेचने व बाजार से सामान लाने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूली बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होने कहा कि, डीसी सिरमौर ने SDM संगड़ाह को जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई करने के निर्देश फोन पर दिए हैं। उधर PWD Department संगड़ाह के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि, दरअसल गत माह विभाग द्वारा उक्त सड़क से कब्जा हटाने के लिए SDO संगड़ाह की मौजूदगी में स्थानीय एसएचओ के साथ टीम भेजी गई थी, मगर जमीन संबंधी तकनीकी अड़चनों के चलते कब्जा नहीं हटाया जा सका। उन्होंने कहा कि, इस मामले में विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है तथा ही एसडीएम संगड़ाह को मामला भेजा गया है।

साईं संजीवनी Nursing College में वार्षिक समारोह का आयोजन

सोलन । सोलन के साईं संजीवनी नर्सिंग महाविद्यालय में आज वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु नर्सो ने मॉडलिंग व रैंप वाॅक का आयोजन हुआ तथा Miss फ्रेशर व मिस फेयरवेल भी चुनी गई। नर्सों का प्रोफेशन चुनने वाली इन प्रशिक्षु नर्सो ने हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गानो पर जमकर Dance कर धमाल मचाया। नर्सो ने बताया कि, उन्होने सेवा भाव व पीड़ित मानवता की सेवा हेतु इस प्रोफेशन को चुना है। 

शिमला Police ने सोनीपत से गिरफ्तार किया पत्नी को मारने का आरोपी 

शिमला। पंजाब से Shimla घूमने आने के दौरान अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोपी शख्स को Police ने सोनिपत से गिरफ्तार कर लिया है। Police के मुताबिक कुफरी मे उसने अपनी 29 वर्षीय पत्नी के सिर पर Car के अंदर ही सिर पर वार किया, जिसके चलते महिला का PGI मे मौत हो गई । SP सुशील कुमार ने बताया कि, 9 अक्टूबर को ढली थाना में मामला दर्ज किया गया था।

जिला के किसान अपनाएं प्राकृतिक खेती @ DC

नाहन । विश्व खाद दिवस के अवसर पर कृषि विभाग सिरमौर द्वारा स्वस्थ कल के लिए अब सुरक्षित भोजन पर आधारित थीम पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें जिला के सभी विकास खंडों के 80 से अधिक किसानों व स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त राम कुमार गौतम ने सिरमौर जिला के किसानों से प्राकृतिक खेती को अपनाने की अपील की, ताकि लोगों को कीटनाशक मुक्त भोजन के प्रति जागरूक किय जा सके। उन्होंने जिला वासियों से पौष्टिक व रासायन मुक्त भोजन करने की अपील की है और संतुलित आहार लेने, जिसमें निश्चित मात्रा में कैलरी, विटामिन, प्रोटीन व वैकल्पिक पोषक तत्व भी सम्मिलित रहे। इस अवसर पर DC ने बताया कि, जिला सिरमौर में 5,929 किसान प्राकृतिक खेती को अपना चुके हैं जबकि विभाग की ओर से 15,672 लोगों को प्राकृतिक खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने उपायुक्त को प्राकृतिक खेती में पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें राजगढ़ Block के देवेंद्र सिंह,  शिलाई के दलीप सिंह, पावटा, रंजीत सिंह नाहन की जयवंती देवी व पच्छाद के पूर्ण चंद ने प्राकृतिक खेती में मुख्यतः विपणन सम्बन्धी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। 

इस अवसर पर कृषि उप निदेशक सिरमौर राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कार्यशाला में उपस्थित किसानों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यशाला में अधीक्षण अभियन्ता जल शक्ति विभाग जेसी शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments