PMGSY से चकाचक होगा खस्ताहाल संगड़ाह-राजगढ़ Road

विभाग ने करवाया संगड़ाह को शिमला से जोड़ने वाले मार्ग का ATCC सर्वे  
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले खस्ताहाल संगड़ाह-पालर-राजगढ़ road को चकाचक करने का काम अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा जागलन हाईवे इंजीनियरिंग एजेंसी से इसका एटसीसी सर्वे शुरू करवाया जा चुका है। सड़क की डीपीआर भी इसी निजी कंपनी द्वारा तैयार की जाएगी। विभाग की लापरवाही, ठेकेदारों द्वारा ईमानदारी से काम न किए जाने व जगह-जगह हुए अतिक्रमण तथा अवैध डंपिग के चलते उपमंडल संगड़ाह को प्रदेश की राजधानी शिमला से जोड़ने वाली यह सड़क क्षेत्र के सबसे बदहाल मार्गों मे शामिल है। कईं जगह तो इस मार्ग पर पक्के होने के निशान तक नही है और विभाग द्वारा मिट्टी डालकर समतल की गई यह सड़क बारिश होते ही फिर ऊबड़खाबड़ हो जाती है। नए अस्पताल भवन तक के इस मार्ग के अढ़ाई किलोमीटर हिस्से पर दो दर्जन के करीब लोगों द्वारा न केवल निजी भवन निर्माण के लिए सड़क की नालियों पर अवैध कब्जे किए गए हैं, बल्कि भवन के लिए की गई खुदाई का मलवे की भी लोक निर्माण व वन विभाग की सरकारी भूमी पर अवैध डंपिग की गई है। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों के लिए वर्तमान में पीएमजीएसवाई के तहत करीब 25 करोड़ ₹ का बजट उपलब्ध है। विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, जागलन हाईवे इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा ही इस मार्ग की DPR तैयार की जाएगी। उन्होने कहा कि, क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को विभाग द्वारा Notice जारी किए जा चुके हैं।

बारिश के बाद संगड़ाह में घंटों गुल रही बिजली 

कड़ाके की ठंड मे अलाव जलाकर दिन काटते दिखे दुकानदार

अंधेरा होने से दिन में ही Lights जला कर चली गाड़ियां 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा आसपास की दर्जन भर पंचायतों में रविवार को बारिश के दौरान सांय सवा 3 से से 6 बजे तक लगातार पौने तीन घंटे बिजली गुल रही। संगड़ाह कस्बे के लिए हालांकि विभाग द्वारा 6 बजे वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति चालू की गई, मगर आसपास के अधिकतर गावों में रात भर बत्ती गुल रही। बारिश के दौरान क्षेत्र में अंधेरा होने अथवा विजीब्लिटी कम होने के चलते वाहन चालक लाइट जलाकर गाड़ियां चलाते देखे गए।‌ बारिश से इलाके में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है और बिजली न होने के चलते मुख्य बाजार में कईं दुकानदार वह अन्य लोग अलाव अथवा आग जलाकर दिन काटते देखे गए।‌ बिजली न होने से लोग हीटर का इस्तेमाल भी नहीं कर सके। नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे कनिष्ठ अभियंताओं के दोनों पद खाली है और पिछले एक साल से करीब 7 करोड़ की लागत से तैयार KB Substation केवल 4 आउटसोर्स कर्मचारियों के सहारे चल रहा है। करवा चौथ पर बिजली गुल होने से महिलाओं मे विभाग के प्रति खासी नाराजगी दिखी। विभाग के सहायक अभियंता ददाहु नंदलाल शर्मा ने बताया कि, दरअसल सगंड़ाह को पिछले कुछ दिनों से चढ़ना सबस्टेशन से विद्युत 33 केवी सप्लाई दी जा रही थी तथा उक्त सबस्टेशन की आपूर्ति बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि, ददाहु-संगड़ाह 33केवी Line Stand नही हो रही है और बारिश के चलते पैट्रोलिंग भी नही हो पा रही है। उन्होने कहा कि, 11 केवी लाइन से संगड़ाह की सप्लाई चालू की गई है। 

अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के लिए 7 नवंबर से होगा प्लॉट आबंटन

DC ने लिया अंतरराष्ट्रीय मेले की तैयारियों का जायजा

रेणुकाजी । उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने अंतर्राष्ट्रीय रेणुकाजी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में DC ने कहा कि, आगामी अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल व बैडमिंटन खेलों की प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि, इन खेलों से संबंधित नियम एवं शर्तों को जल्द जारी किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने PWD के अधिकारियों को नाहन-रेणुकाजी सड़क व मेला मैदान के आसपास की सभी सड़कों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के दौरान यातायात से संबंधित रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। राम कुमार गौतम ने बताया कि, इस बार रेणुकाजी मेला में पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे और मेला क्षेत्र में सोलर लाइट्स लगाई जाएँगी। उपायुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र में 7 नवंबर से दुकानों के लिए प्लॉट आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक में SP ओमापति जमवाल, SDM नाहन रजनेश कुमार, DSP संगड़ाह शक्ति सिंह सहित रेणुका मेला बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments