सरहदों पर शहीद सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने की अपील
स्वच्छ गांव हरित गांव विषय पर सराहां में कार्यशाला का आयोजन 👇
नाहन । उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने मंगलवार को सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर जिला वासियों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हमें शहीदों के परिवारों, सेवानिवृत्त सैनिकों और सरहदों पर सेवाएं दे रहे सैनिकों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक मदद करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि, राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर जवानों व शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए, हमें उनके और उनके परिवार के कल्याण के लिए अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अधिक से अधिक अंशदान करने की अपील की। इस अवसर पर संयोजक सैनिक कल्याण बोर्ड सिरमौर रिटायर्ड कैप्टन जीतराम शर्मा ने उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम को झण्डा व स्टीकर लगाकर बधाई दी।
नाहन । नेहरू युवा केंद्र नाहन द्वारा स्वच्छ गांव हरित गांव विषय पर राजकीय आदर्श महाविद्यालय, सराहां में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि SDM पच्छाद स्थित सराहां डॉ शशांक गुप्ता ने शीरकत की। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि, स्वच्छ गांव के लिए घरेलू गीले एवं सूखे कूड़े को कूड़ेदान में अलग-अलग इकट्ठा करें या उसे पंचायत के अधीन सौंपें या किसी एकांत स्थान पर गड्ढा कर दफनाएं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा कुडे को कूड़ेदान में ही डालने का आग्रह किया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में परियोजना अधिकारी DRDA नाहन कल्याणी गुप्ता ने सभी श्रोताओं एवं विद्यार्थियों को गांव में स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कूड़े को अलग-अलग कर, किस प्रकार उसका प्रबंधन किया जा सकता है, के बारे में भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छात्रों के साथ संवाद किया व इसका महत्व बताया।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक डीडीएमए नाहन राजन कुमार शर्मा ने श्रोताओं व छात्रों को जलवायु परिवर्तन व इससे बचने के उपाय तथा नवीकरणीय स्रोतों के प्रयोग बारे छात्रों के साथ प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संवाद स्थापित किया तथा वर्तमान में किस प्रकार जलवायु परिवर्तन मानव जाति के लिए हानिकारक हो सकता है, के बारे में भी सभी को अवगत करवाया व इससे बचाव के उपाय साझा किए। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नाहन अनिल डोगरा ने कार्यशाला के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को अवगत करवाया एवं स्वच्छ गांव हरित गांव अभियान के बारे में सभी गणमान्य एवं श्रोताओं को जानकारी दी। दोपहर बाद सत्र 3 में जिला युवा अधिकारी ने छात्रों श्रोताओं के साथ किस प्रकार से गांव को प्लास्टिक मुक्त किया जा सकता है एवं इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श महाविद्यालय सराहां डॉक्टर हेमंत कुमार ने नेहरू युवा केंद्र नाहन व सभी स्त्रोत व्यक्तियों व अधिकारियों का धन्यवाद किया एवं अपने विचार छात्रों व सभी श्रोताओं से साझा किए। इस कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों से प्रधान व खंड समन्वयक खंड विकास कार्यालय सराहां सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment