बाबा बालकनाथ का रोट प्रसाद भी बंटेगा और भंडारा भी चलेगा
मेले मे नियुक्त होंगे 5 Sector Magistrate
हमीरपुर। देवभूमि हिमाचल के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से आरंभ होने वाले वार्षिक चैत्र मास मेले के लिए प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। DC Hamirpur एवं Baba Balaknath मंदिर Trust की आयुक्त IAS देवाश्वेता बनिक ने आज संबधित अधिकारियों तथा मंदिर न्यास के सदस्यों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान ज़िलाधीश ने सभी अधिकारियों व न्यास के गैर सरकारी सदस्यों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। चैत्र मेले के दौरान Covid-19 से संबंधित सभी नियमों एवं सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में मेले के दौरान सभी प्रबंधों विशेषकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर और इसके आस-पास के पूरे क्षेत्र को 5 सैक्टर में बांटने पर विस्तृत चर्चा की गई । मेला अधिकारी, मेला Police अधिकारी और मेला चिकित्सा अधिकारी के अलावा पांचों सैक्टरों में एक-एक सैक्टर मेजिस्ट्रेट की नियुक्तियां की जाएंगी। इस दौरान बाबा बालक नाथ मंदिर भी श्रद्धालुओं के दर्शानार्थ 24 घंटे खुला रहेगा। उपायुक्त हमीरपुर एवं मंदिर न्यास की आयुक्त देवश्वेता बनिक ने कहा कि, चैत्र मेले मे सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुंविधा के मध्यनजर व्यापक प्रबंध किए जाएंगे तथा कोरोना नियमों के तहत भंडारे अथवा लंगर भी शुरू किया जा रहा है। गौरतलब है कि, बाबा बालकनाथ के मंदिर मे रोट नामक विशेष प्रसाद ही चढ़ाया व बांटा जाता है।
Lucky 15 Casino (Roulette, Blackjack, Roulette) - Mapyro
ReplyDeleteDirections to 오산 출장마사지 Lucky 15 Casino 정읍 출장마사지 (Roulette, Blackjack, Roulette) with M life 서산 출장샵 Rewards, 시흥 출장샵 M life 수원 출장안마 Rewards, M life Rewards, M life Rewards, M life Rewards Rating: 3.7 · 32 reviews