नाहन। सिरमौर Police की एसआईयू टीम ने रात्रि गश्त के दौरान DySP शक्ति सिंह के नैत्रित्व मे नाहन-शिमला road पर बनेठी पंचायत के गांव देवघाट में एक शटर लगी दुकान के बाहर Car HP-17E- 7232 से अवैध शराब की खेफ बरामद की। गाड़ी मे 2 लोग सवार थे, जो नाम पता पूछने पर दोनो बाप बेटा निकले। आरोपी गांव कोलर, तहसील पांवटा साहिब के रहने वाले हैं। शक के आधार पर गाड़ी की डिक्की चेक की गई, तो उसमें 20 पेटी देसी शराब व 2 पेटी बियर बरामद हुई । Police के अनुसार इतनी भारी मात्रा में शराब अपनी गाड़ी में रखने का दोनो बाप बेटे कोई लाइसेंस या परमिट नही था। DSP Sangrah एंव SO SIU शक्ति सिंह ने बताया कि, दोनो के खिलाफ थाना नाहन सदर में Excise Act के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है तथा तफ्तीश जारी है ।
बर्फ से देखने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़
संगड़ाह-चौपाल road पर सबसे ज्यादा दिखे Tourists के वाहन
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह की Snow Covered वादियों मे रविवार को छुट्टी के चलते सैलानियों की काफी भीड़ दिखी। हरिपुरधार तथा नौहराधार मे काफी संख्या मे पड़ौसी राज्यों से लोग पंहुचे। क्षेत्र के संगड़ाह-चौपाल, संगड़ाह-गत्ताधार, हरिपुरधार-नौहराधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि मार्गो पर गत 8 व 22 जनवरी तथा 3 फायदा को हुए भारी Snowfall के बाद 14 JCB मशीनों से बर्फ हटाने मे लोक निर्माण विभाग को 2 से 10 दिन तक का समय लग गया था और इन सड़कों पर इन दिनों भी काफी बर्फ मौजूद है। गत सप्ताह क्षेत्र की सभी बर्फीली सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका है। भारी बर्फबारी के बाद उपमंडल संगड़ाह की तीन मुख्य सड़कों व साथ लगती वादियों अथवा घासनियों मे पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या हरियाणा की गाड़ियों की देखी गई, जबकि चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब व उत्तराखंड आदि राज्यों के साथ-साथ सिरमौर जिला के ही नाहन व पांवटा आदि क्षेत्रों से भी सैंकड़ों लोग बर्फ देखने के लिए पहुंचे। कुछ लोक बाईक पर भी हरियाणा व अन्य पड़ोसी से पहुंच रहे हैं और बर्फ व पाले से प्रभावित सड़कों पर Riding काफी जोखिम भरा काम है। बाहरी राज्यों के काफी Bikers व Drivers गत सप्ताह से MV act की अवहेलना करते भी दिख रहे हैं। आम दिनों में वीरान रहने वाली हिमपात से प्रभावित क्षेत्र की वादियों अथवा घासनियों मे बर्फ देखने आ रहे लोग सैल्फी लेते और मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं। क्षेत्र मे मौजूद होटल गेस्ट हाउस व होमस्टे आदि मे Housefull हो रहा है। पिछले करीब 2 दशक से मूलभूत सुविधाओं व बदहाल सड़कों के बावजूद हर साल यहां सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। इलाके की बर्फीली वादियां पड़ौसी राज्यों के मध्यम वर्गीय लोंगो के लिए सस्ती सैरगाहें साबित हो रही है, क्योंकि यहां प्रदेश के शिमला व मनाली जैसे विश्वविख्यात पर्यटक स्थलों जैसी मंहगाई नहीं है।
Comments
Post a Comment