10 माह से क्षेत्र में चाइल्डलाइन के पास आए बच्चों से संबंधित 99 Case
संगड़ाह। उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक बुधवार को एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। SDM office में हुई इस बैठक में पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अलावा Heatth, Education, कल्याण व Policr आदि विभागों के कर्मचारियों के अलावा व्यापार मंडल व PAPN NGO के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान Police Station संगड़ाह व अस्पताल सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों में व सरकारी कार्यालयों में Childline का नंबर 1098 प्रदर्शित किए जाने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए।
चाइल्डलाइन सिरमौर सुमित्रा शर्मा ने बताया कि, संगड़ाह ब्लॉक में पिछले 10 माह में बच्चों के उत्पीड़न व परेशानियों संबंधी 99 मामले के माध्यम से आए हैं। बाल विवाह, POCSO, बाल श्रम व स्वास्थ्य समस्याओं जैसे मामलों मे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने वालों के नाम गुप्त रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार व उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के सभी सरकारी कार्यालयों चाइल्डलाइन 1098 नंबर अंकित किए जाने तथा पुलिस थाने मे बाल कल्याण अधिकारी बोर्ड लगना शेष है। Subdivision lavle CAB की बैठक मे इस बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
संगड़ाह। उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक बुधवार को एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। SDM office में हुई इस बैठक में पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अलावा Heatth, Education, कल्याण व Policr आदि विभागों के कर्मचारियों के अलावा व्यापार मंडल व PAPN NGO के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान Police Station संगड़ाह व अस्पताल सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों में व सरकारी कार्यालयों में Childline का नंबर 1098 प्रदर्शित किए जाने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए।
Comments
Post a Comment