दिल्ली के Health Ministar सतेंद्र जैन ने सुनील को दिलाई विधिवत सदस्यता
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के गांव माईना से संबंध रखने वाले अल्ट्रामैरॉथनर सुनील शर्मा ने सोमवार को औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। AAP office मे दिल्ली के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने उन्हें विधिवत रूप से Party में शामिल किया। 10 दिन पहले पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष रह चुके जगदीश चौहान भी शिमला के आयोजित 1 कार्यक्रम मे Congress छोड़ आम आदमी Party में शामिल हो चुके हैं। गौरतलब है कि सुनील शर्मा स्थानीय कांग्रेस MLA विनय कुमार के पंचायत माइना के रहने वाले हैं और इन्हे सिरमौर का Youth Icon भी समझा जाता है।
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के गांव माईना से संबंध रखने वाले अल्ट्रामैरॉथनर सुनील शर्मा ने सोमवार को औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। AAP office मे दिल्ली के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने उन्हें विधिवत रूप से Party में शामिल किया। 10 दिन पहले पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष रह चुके जगदीश चौहान भी शिमला के आयोजित 1 कार्यक्रम मे Congress छोड़ आम आदमी Party में शामिल हो चुके हैं। गौरतलब है कि सुनील शर्मा स्थानीय कांग्रेस MLA विनय कुमार के पंचायत माइना के रहने वाले हैं और इन्हे सिरमौर का Youth Icon भी समझा जाता है।
दिल्ली पार्टी कार्यालय मे सतेंद्र जैन द्वारा की गई पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी की रेणुकाजी मंडल इकाई के महासचिव सुरेंद्र कंठ व दिनेश कुमार तथा जयप्रकाश शर्मा आदि Block पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है की, हिमाचल के पहले Chief Minister डॉ यशवंत परमार का विधानसभा क्षेत्र रहे Renukaji विधानसभा क्षेत्र को Congress का गढ़ समझा जाता है और रहां युवाओं का AAP की ओर बढ़ता रुझान कांग्रेस के साथ-साथ BJP के लिए भी खतरे की घंटी कहा जा रहा है।
Comments
Post a Comment