सिरमौर। जिला सिरमौर के किसानों को KCC योजना से जोड़ने के लिए किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी ADC सिरमौर मनेश कुमार ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने कहा कि, भारत सरकार ने किसानो को केसीसी सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है, ताकि भूमि तथा पशुपालन हेतु Kisan Credit Card ऋण से वंचित हुये योग्य किसानो को योजना से जोड़ा जा सके।
इस अभियान के दौरान Bank BC तथा बैंक Branches के माध्यम से किसानो को केसीसी प्रदान करने में सहयोग किया जाएगा। अभियान के प्रभावी क्रियान्वियन के लिए सभी बैंको व सहयोगी संस्थाोओं को अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होनें District के सभी किसानों से आह्वान किया है कि, जो भी किसान अभी तक KCC की सुविधा से वंचित रह गए हैं, वे इस अभियान के तहत अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएँ।
बैठक में Project Officer जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कल्याणी गुप्ता, जिला विकास प्रबंधक NABARD गौरव शर्मा जिला अग्रणी बैंक प्रतिनिधि राजीव कुमार व उपनिदेशक कृषि विभाग राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अभियान के दौरान Bank BC तथा बैंक Branches के माध्यम से किसानो को केसीसी प्रदान करने में सहयोग किया जाएगा। अभियान के प्रभावी क्रियान्वियन के लिए सभी बैंको व सहयोगी संस्थाोओं को अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होनें District के सभी किसानों से आह्वान किया है कि, जो भी किसान अभी तक KCC की सुविधा से वंचित रह गए हैं, वे इस अभियान के तहत अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएँ।
बैठक में Project Officer जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कल्याणी गुप्ता, जिला विकास प्रबंधक NABARD गौरव शर्मा जिला अग्रणी बैंक प्रतिनिधि राजीव कुमार व उपनिदेशक कृषि विभाग राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment