BJP राज्य अध्यक्ष करेंगे 8.78 करोड़ के बोरली-सीऊं Road का उद्घाटन 👇
NCC व NSS Students को दिया प्रशिक्षण
प्राचार्य, तहसीलदार व SHO आदि अधिकारी भी मौजूद रहे
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन RRC नालागढ़ द्वारा मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के सहयोग से NCC, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड के 107 Volunteers को आपदा प्रबंधन संबधी जानकारी दी गई। Degree College Campus मे माक ड्रिल के दौरान खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले lifeboats व कंक्रीट कटर, Woodcutter व तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई तथा इन उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के असिस्टेंट कमांडेंट सागर सिंह पाल, निरिक्षक अमर उजैनव SI आनंद कुमार आदि ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में कार्यवाहक Principal डॉ देवराज शर्मा, एनसीसी प्रभारी प्रो अंबरा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अश्वनी व स्काउट एंड गाइड प्रभारी प्रो विनोद के अलावा तहसीलदार व SHO संगड़ाह सहित कईं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह मे कहीं भी Fire Station व चौकी न होने से लोगों को खुद ही आगजनी जैसी आपदाओं से निपटना पड़ता है।
BJP State President एंव MP सुरेश कश्यप करेंगे 8.78 करोड़ की सड़क का Inaugration
सगड़ाह मे खंड स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आयोजित होने वाले खंड स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह की अध्यक्षता लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप करेंगे। BDO संगड़ाह विनीत ठाकुर ने बताया कि, 14 अप्रैल को होने वाले उक्त कार्यक्रम तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दौरान सांसद PMGSY के तहत 8.78 करोड़ की लागत से निर्मित बोरली-सीऊं Road का उद्घाटन भी करेंगे। गत 7 जनवरी को SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली Road Fitness committee द्वारा इस सड़क को Bus के लिए पास किया जा चुका है। इस दौरान कश्यप क्षेत्र मे जारी विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे जानकारी के अनुसार 1 ही दिन मे 7 कार्यक्रमो मे शामिल होंगे।
Comments
Post a Comment