Bike Accident में घायल शिक्षक ने PGI में दम तोड़ा 👇
संगड़ाह। Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार उपतहसील के गांव (दिऊड़ी का नाला) कोरग में पुलिस ने गत रात्रि एक शख्स से 10 लीटर कच्ची Illigal Wine बरामद की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयपाल पुत्र लगनू राम द्वारा घर पर उक्त शराब छुपाई गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त छापेमारी कई। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, Excise Act के तहत दर्ज उक्त मामले के आरोपी को जमानत पर रिहा किया जा चुका है।Bike Accident में घायल शिक्षक ने PGI Chandigarh में तोड़ा दम
प्राथमिक शिक्षक संघ ददाहू ने निधन पर जताया शोक
संगड़ाह। पुलिस थाना रेणुकाजी के अंतर्गत आने वाले दीद-बगड़ के समीप शनिवार को बाईक हादसे में घायल हुए प्राथमिक शिक्षक की सोमवार देर साय शाम को PGI Chandigarh में मौत हो गई। वह Primary School जाईंचा-मझाई में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार कैंथला निवासी 42 वर्षीय जयप्रकाश शनिवार को स्कूल से duty कर अपने घर लौट रहा था, तो दीद-बगड़ के समीप Bike से संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। Civil Hospital ददाहू में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था, जहां सोमवार शाम उसकी उपचार के दौरान Death हो गई। उनके के निधन पर प्राथमिक शिक्षक संघ की ददाहु इकाई ने गहरी संवेदना जताई। जानकारी के अनुसार जयप्रकाश को वर्ष 2018 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। वह प्राथमिक शिक्षक संघ में सचिव के पद पर कार्यरत थे। थाना प्रभारी रेणुकाजी के अनुसार दुर्घटना के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है।
Comments
Post a Comment