पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के खिलाफ संगड़ाह मे निकाली गई रोष Rally

संदिग्ध लोगों व मुसलमानों को दुकानें किराए पर न देने को कहा गया 

मोदी सरकार की पहलगाम का बदला लेने की मांग 

संगड़ाह। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 4 दिन पहले निर्दोष Hindu Tourists की हत्या के खिलाफ सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शनिवार को रोष रैली गई। बस अड्डा बाजार से बीवीएन स्कूल तक निकाली गई रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने Pakistan, आतंकवाद व इस्लामिक जेहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रणजीत चौहान, चेत सिंह तोमर, यशपाल, गिरीश राणा, सीमा ठाकुर, इंदिरा शर्मा, सरीता, नेत्र प्रकाश व महेश जैन आदि व्यापार मंडल व हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने Pakistan का पानी बंद कर चुकी मोदी सरकार से घुसकर मारने व बदला लेने की अपील की। 


इस दौरान व्यापार मंडल ने कस्बे के सभी मकान मालिकों को संदिग्ध लोगों व Muslim Community को दुकानें तथा मकान किराए पर न देने को भी कहा गया और व्यापार मंडल की बैठक में इस बारे पहले ही फैसला लिया जा चुका है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, यदि केंद्र सरकार पाकिस्तान व इस्लामिक जेहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो भविष्य में भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Comments