आदर्श विद्यालय संगड़ाह के निशांत के Project को मिली 10,000 की Inspire scholarship
राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद ने दिया प्रोत्साहन
जिला सिरमौर के आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह के दसवीं कक्षा के छात्र निशांत शर्मा द्वारा तैयार सीवरेज से बिजली पैदा करने संबंधी प्रोजेक्ट को राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा 10 हजार रुपए की inspire scholarship जारी की गई। गत नवंबर माह में उक्त छात्र द्वारा अपनी Project proposal विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद को भेजी गई थी। Science and technology से 10,000 की प्रोत्साहन स्कॉलरशिप प्राप्त होने के बाद निशांत द्वारा अपने प्रोजेक्ट का आकर्षक माडल भी तैयार किया जा चुका है।
इस मॉडल को सोलन के LR institute में चल रहे विज्ञान मेले में प्रस्तुत किया गया है। आज मंगलवार को संपन्न तीन दिवसीय विज्ञान मेले में इस छात्र का मॉडल काफी चर्चाओं में है। स्कूल की Science Teacher ललिता चौहान व प्रवीण कुमार तथा कमल शर्मा आदि प्रवक्ताओं ने बताया कि, निशांत द्वारा गत माह स्वच्छ भारत मिशन में योगदान के लिए उक्त मॉडल की DPR तैयार की गई थी।
Report अथवा मॉडल में Student द्वारा Sewerage से निकलने वाले गंदे से बिजली तैयार करने की अपनी खोज दर्शाई गई है। राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा जानकारी के मुताबिक छात्रों को Scientist बनने के लिए प्रोत्साहित करने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उक्त छात्रवृत्ति जारी की जाती है। निशांत अपने स्कूल के मेधावी छात्रों में शामिल है तथा विज्ञान विषय में उनका favourite Subject रहा है।
राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद ने दिया प्रोत्साहन
जिला सिरमौर के आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह के दसवीं कक्षा के छात्र निशांत शर्मा द्वारा तैयार सीवरेज से बिजली पैदा करने संबंधी प्रोजेक्ट को राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा 10 हजार रुपए की inspire scholarship जारी की गई। गत नवंबर माह में उक्त छात्र द्वारा अपनी Project proposal विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद को भेजी गई थी। Science and technology से 10,000 की प्रोत्साहन स्कॉलरशिप प्राप्त होने के बाद निशांत द्वारा अपने प्रोजेक्ट का आकर्षक माडल भी तैयार किया जा चुका है।
इस मॉडल को सोलन के LR institute में चल रहे विज्ञान मेले में प्रस्तुत किया गया है। आज मंगलवार को संपन्न तीन दिवसीय विज्ञान मेले में इस छात्र का मॉडल काफी चर्चाओं में है। स्कूल की Science Teacher ललिता चौहान व प्रवीण कुमार तथा कमल शर्मा आदि प्रवक्ताओं ने बताया कि, निशांत द्वारा गत माह स्वच्छ भारत मिशन में योगदान के लिए उक्त मॉडल की DPR तैयार की गई थी।
Report अथवा मॉडल में Student द्वारा Sewerage से निकलने वाले गंदे से बिजली तैयार करने की अपनी खोज दर्शाई गई है। राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा जानकारी के मुताबिक छात्रों को Scientist बनने के लिए प्रोत्साहित करने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उक्त छात्रवृत्ति जारी की जाती है। निशांत अपने स्कूल के मेधावी छात्रों में शामिल है तथा विज्ञान विषय में उनका favourite Subject रहा है।
Thnxxx jp bhai ji
ReplyDelete